पश्चिम चंपारण : बिहारमें प. चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में आज एक नाव पलटगयी. नाव में 16लोग सवार बतायेे जा रहे थे. उनमें सेछहलोग तैरकर तुरंत बाहर निकल गये.जबकि दस लोगों के डूबने की आशंका जतायी जा रही थी. हालांकि बाद मेंइन दस लोगों को भी ग्रामीणों और पुलिस की मदद से डूबने से बचा लिया गया.
घटना बगहा के नारायणपुर की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव पर लगभग 16 लोग सवार थे और गंडक नदी में दियरा से बगहा शहर की ओर आ रहे थे. पानी में तेज बहाव होने की वजह से अचानक नाव पलट गयी. सूचना पाकर स्थानीय लोगोंऔर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद नदी में लापता हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी. बादमें नाव में सवार सभी लोग पूरी तरह सकुशल बरामदकर लिये गये.
यह भी पढ़ें-
बागमती में नाव पलटी तीन डूबे, दो की मौत