भितहां : गुरुवार को भितहा में बने सबग्रिड में मधुबनी प्रखंड के घघवा पिपरहवा रूपही बरवा के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर हंगामा किया. इन ग्रामीणों ने मधुबनी के इन गांवों को जोड़ने के लिए गुलरिया सबग्रिड पर हंगामा किया.वहीं बिजली सप्लाई दिलवाने के लिए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. कर्मियों को मजबूरन मुख्यगेट बंद करना पड़ा. मधुबनी प्रखंड के लिए अलग सबग्रिड बना हुआ है फिर भी मधुबनी के लोग यहां पहुंचकर हंगामा किये.
इसकी सूचना पर भितहा के लोग जब वहां पहुंच विरोध किये तब जाकर मधुबनी के लोग वहां से चंपत हो गये. भितहा के अभी सैकड़ों गांवों में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है. ऐसी स्थिति में भितहा के लोगों का कहना है कि मधुबनी को क्या भितहा सबग्रिड से जोड़ना न्याययोचित है ? वहीं भितहा सबग्रिड के एसबीओ बटन परिचालक राजकुमार गौतम ने बताया कि मधुबनी के लोग सुबह से अनावश्यक दबाव बनाकर मधुबनी के गांवों को जोड़ने का दबाव बना रहे थे. इधर भितहा के लोगों का कहना है कि भितहा सबग्रिड से मधुबनी को किस परिस्थिति में जोड़ा जायेगा. इन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रोजेक्ट के वरीय अधिकारियों को दी गयी है.