18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने लूटा प्लाइवुड लदा वैन

वारदात. ड्राइवर व कंडक्टर को खेत में फेंका बगहा : हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की रात्रि एक प्लाइवुड लदा पिकअप वैन लूट लिया. अपराधियों ने वैन के चालक तथा उस पर बैठे प्लाइ मिस्त्री का हाथ पांव बांधकर चौतरवा कोट माई स्थान के पास एक गन्ने के खेत में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों […]

वारदात. ड्राइवर व कंडक्टर को खेत में फेंका

बगहा : हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की रात्रि एक प्लाइवुड लदा पिकअप वैन लूट लिया. अपराधियों ने वैन के चालक तथा उस पर बैठे प्लाइ मिस्त्री का हाथ पांव बांधकर चौतरवा कोट माई स्थान के पास एक गन्ने के खेत में फेंक दिया.
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों को गन्ने के खेत में देखा तो उसकी सूचना चौतरवा पुलिस को दी. चौतरवा पुलिस ने दोनों को गन्ने के खेत से आजाद करा कर बगहा नगर थाना ले आयी. जहां दोनों ने पुलिस को लूट की जानकारी दी.चालक अकलू महतो तथा पलाई मिस्त्री संजीव कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर निवासी हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मुजफ्फरपुर से पिकअप गाड़ी नंबर बीआर 0 जीबी 0141 से बगहा आ रहे थे. बगहा बेतिया मार्ग पर टेंगराहा पुल पर चार पांच अपराधियों ने अचानक उन्हें रोक लिया. हथियार का भय दिखाकर दोनों पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया तथा दोनों का हाथ पांव बांधकर अपने साथ चौतरवा कोट माई स्थान ले जाकर एक गन्ने के खेत में छोड़ दिया और वाहन को लेकर फरार हो गये.
बगहा थानाध्यक्ष मो अयूब घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल देखने से घटना स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक गुड्डू जायसवाल को सूचना दे दिया गया है. चालक के पास 200 तथा पलाई मिस्त्री के पास से 300 सौ रुपया भी अपराधियों द्वारा छीन लेने की बात बतायी जा रही है.
बाइक लिफ्टर व उसका सहयोगी गिरफ्तार
बेतिया़ शहर के इमली चौक के समीप सोमवार की देर रात संदिग्ध हालत में एक कार में घूम रहे बाइक लिफ्टर व उसके सहयोगी को पुलिस ने कर ली. जब गाड़ी की पुलिस ने तलाशी ली, तो सीट के नीचे छिपाकर रखी गयी पांच बोतल विदेशी शराब मिली.
गिरफ्तार बाइक लिफ्टर मुफस्सिल थाना के पूर्वी पप्पू कुमार व उसका सहयोगी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के बेला चुंगी गांव का पन्नालाल यादव बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि देर रात गश्ती दल इमली चौक से गुजर रही थी, तभी लाल कार में दो लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. जब गाड़ी को रोकने को कहा तो गाड़ी चला रहा युवक भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस दल ने भाग रहे युवक को पकड़ा व उसका नाम पता पूछा. उसने खुद को पन्ना लाल बताया व उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया. तभी पुलिस की नजर बाइक लिफ्टर पप्पू पर पड़ी. दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो सीट के नीचे छुपाकर शराब की बोतलें मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें