19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…दीवाना तेरा आया है, बाबा तेरे चरणों में शिव जागरण

सावन की चौथी सोमवारी पर सजे शिवालय, गूंजता रहा भोले का जयकारा लाल बाजार स्थित गरीबनाथ मंदिर में बाबा का हुआ अलौकिक शृंगार, उमड़े श्रद्धालु बेतिया : दीवाना तेरा आया है बाबा तेरे चरणों में, नजराना दिल का लाया है भोले तेरे चरणों में. हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनों लोक में तू ही […]

सावन की चौथी सोमवारी पर सजे शिवालय, गूंजता रहा भोले का जयकारा

लाल बाजार स्थित गरीबनाथ मंदिर में बाबा का हुआ अलौकिक शृंगार, उमड़े श्रद्धालु
बेतिया : दीवाना तेरा आया है बाबा तेरे चरणों में, नजराना दिल का लाया है भोले तेरे चरणों में. हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनों लोक में तू ही तू, सदा सुमन मेरा मन बेलपत्र जीवन भी अर्पण कर दूं. भोलेनाथ सुनो अर्जी हमारी, भोले मैं तेरे दर आ गया.
पलभर के लिए भोले से प्यार करले, सच्चा है यही. आया मस्त महीना सावन झूमो रे झूमो रे, शिव को लागे प्यारा सावन झूमो रे झूमो रे. सावन सावन मनभावन के हो गईले, बसहा चढ़के झुमत बाड़े, मैना के दामाद जी… जैसे भोले के जयकारे के गीत सोमवार की देर रात तक लाल बाजार स्थित बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में गूंजते रहे. चौथी सोमवारी के अवसर पर लाल बाजार स्थित गरीब नाथ महादेव मंदिर, जटाशंकर महादेव मंदिर के साथ-साथ जनता सिनेमा चौक स्थित पीपल महादेव मंदिर,
सागर पोखरा परिसर स्थित शिव मंदिर, पिउनी बाग स्थित शिव मंदिर, इलमराम चौक स्थित शिव मंदिर, काली बाग मंदिर परिसर स्थित शिवधाम, हरिवाटिका पोखरा स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग तथा मंदिर परिसर का आकर्षक तरीके से फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से शृंगार किया गया था.
इस अवसर पर लाल बाजार स्थित बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप श्याम परिवार के तत्वावधान में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था. जिसमें दिनेश शर्मा के नेतृत्व में भजन मंडली भोले के जयकारे कर रही थी. कार्यक्रम में सुजीत कुमार. टून्ना मिश्रा, ज्योति शर्मा, अनिल शर्मा के साथ साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें