परेशानी. रात में एक से तीन घंटे तक हो रही बिजली की कटौती, विभाग के कर्मचारी कर रहे मनमानी
Advertisement
शहरी इलाके में चरमराई बिजली की सप्लाई
परेशानी. रात में एक से तीन घंटे तक हो रही बिजली की कटौती, विभाग के कर्मचारी कर रहे मनमानी बेतिया : पिछले दो दिनों से शहर की बिजली सप्लाई चरमरा गई है. बारिश नहीं होने के कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर बिजली की अनियमित सप्लाई से शहरियों में त्राहिमाम के […]
बेतिया : पिछले दो दिनों से शहर की बिजली सप्लाई चरमरा गई है. बारिश नहीं होने के कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर बिजली की अनियमित सप्लाई से शहरियों में त्राहिमाम के हालात हैं. इससे नगर के जेनरेटर संचालकों की पौ बारह है.
पिछले एक महीने से बिजली विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मती को लेकर सुबह के 10 बजे से शाम के तीन बजे तक सप्लाई ठप रही. इधर लोड शेडिंग का बहाना बनाकर बिजली की सप्लाई और भी खराब कर दी है. बिजली की आवाजाही निर्धारित नहीं है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली सप्लाई का कोई रोस्टर ही तैयार नहीं हुआ है. जिससे कि पता चल सके कि किस फीडर से कितनी बिजली मिलेगी. विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर में एक घंटा ही बिजली कटौती का प्रावधान है.
फीडर बदलकर कटौती की जानी होगी. लेकिन उपभोक्ताओं का आरोप है कि इसकी अनदेखी कर शहरी फीडर की बिजली से ग्रामीण इलाके में सप्लाई दी जा रही है. शहर के कई फीडरों में एक घंटा से तीन घंटे तक बिजली गुल रहती है. सप्लाई संबंधी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं होने से विभिन्न फीडरों के उपभोक्ता बिजली गायब होने से परेशानहाल रहने को अभिशप्त हैं. मंशा टोला पावर सब स्टेशन में कार्यरत एक कर्मी राजकुमार ने रविवार की रात में नौ बजे बताया कि अब पीक आवर हो या रात्रि, प्रत्येक दिन अलग-अलग फीडरों में डेढ़ से दो घंटे तक बिजली कटौती की जायेगी. इस संदर्भ में फोन करने पर सहायक बिजली अभियंता अंकित कुमार फोन उठाने की जहमत नहीं उठाते.
इस बीच बिजली कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि 35 की जगह महज 20 मेगावाट बिजली की सप्लाई नगर को हो रही है. इसमें से ही ग्रामीण इलाके को बिजली की सप्लाई करनी पड़ रही है. ऐसे में एक घंटे की बिजली कटौती करना स्वभाविक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement