राज्य खाद्य निगम के निदेशक ने माना विभागीय आदेश की अवहेलना, मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
केस दर्ज नहीं कराने पर फंसे जिला प्रबंधक लापरवाही खास बातें
राज्य खाद्य निगम के निदेशक ने माना विभागीय आदेश की अवहेलना, मांगा स्पष्टीकरण जिला प्रबंधक की कार्यशैली पर उठाया सवाल, मिलरों से सांठ-गांठ व बचाने का प्रयास करने का है आरोप जिले के 9 प्रमादी मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात आयी है सामने बेतिया : जिले के नौ प्रमादी मिलरों के […]
जिला प्रबंधक की कार्यशैली पर उठाया सवाल, मिलरों से सांठ-गांठ व बचाने का प्रयास करने
का है आरोप
जिले के 9 प्रमादी मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात आयी है सामने
बेतिया : जिले के नौ प्रमादी मिलरों के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज नहीं कराने के मामले में एसएफसी के जिला प्रबंधक फंस गये हैं. जिला प्रबंधक से राज्य खाद्य निगम के निदेशक पंकज कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है.
प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही है. निदेशक ने कहा कि प्रमादी मिलरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था. लेकिन एसएफसी के जिला प्रबंधक ने विभागीय आदेश के बावजूद मिलरों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया था़ इससे यह बात सामने आयी कि प्रबंधक की प्रमादी मिलरों से सांठ-गांठ है व प्रबंधक ऐसे मिलरों को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना विभागीय व उच्चतम न्यायालय के आदेश का भी अवहेलना बनता है. कारण की सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश में बकाये सीएमआर की राशि समतुल्य बैंक गारंटी जमा करना है. उसके बाद उनके खिलाफ नीलम पत्रवाद में सूद की राशि जमा कर नीलाम पत्रवाद का राशि बकाया हो,तो उक्त बिलों की अंकेक्षण करा कर आरटी नोट व स्टॉक पंजी से मिलान के साथ सत्यापान कर बोरा की राशि व टीडीएस की कटौती के बाद ही मिलरों को भुगतान किया जाना था. लेकिन इन सभी प्रक्रियों का पालन किये बगैर अब तक मिलिंग व परिवाहन विपत्र से किये गये समायोजन को वित्तीय अनियमितता मानते हुए प्रमादी मिलरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. लेकिन प्रबंधक की ओर से प्रमादी मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करा उनको व्यक्तिगत रूप से लाभ पहुंचाने व निगम के हित के विरूद्ध कार्य किया गया है. इस पर निदेशकने कठोर कार्रवाई की बात कही है.
इन मिलरों पर नहीं हुई है कार्रवाई, इतनी है बकाया राशि
मिलर का नाम/ स्थान बकाया राशि
मेसर्स साहू राइस मिल, औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 9 लाख 44 हजार 692
मेसर्स शिव इंड्रस्टीज, औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 16 लाख 41 हजार 982
मेसर्स राज राइस उद्योग,औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 7 लाख 93 हजार 505
मेसर्स पूजा राइस मिल,औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 13 लाख 56 हजार 951
मेसर्स जय माता दी ट्रेडिंग एंड मिलिंग,औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 17 लाख 95 हजार 434
मेसर्स अनिकेत मोडर्न राइस उद्योग,औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 15 लाख 23 हजार 807
मेसर्स जय शिवशक्ति इंटरप्राइजेज,औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग 7 लाख 69 हजार 867
मेसर्स अजय राइस मिल, चीनी मिल रोड, नरकटियागंज 11 लाख 99 हजार 249
मेसर्स शामा राइस मिल, बहुअरवा योगापट्टी 1 करोड 22 लाख 56 हजार 092
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement