आयोजन. संत इग्नासिउस लोयोला का मना पर्व दिवस
Advertisement
आज्ञाओं को मानना येसु समाज का प्रमुख हिस्सा
आयोजन. संत इग्नासिउस लोयोला का मना पर्व दिवस विश्वव्यापी येसु समाजी पुरोहितों ने अपने संरक्षक संत को किया याद शहर के केआर स्कूल में आयोजित हुआ समारोह बेतिया : हम सबमें कमियां हैं, विशेषकर हम येसु समाजी में. क्योंकि हम सब घोषित करते हैं कि हम पापी हैं. फिर भी हमें बुलाया गया हैं ताकि […]
विश्वव्यापी येसु समाजी पुरोहितों ने अपने संरक्षक संत को किया याद
शहर के केआर स्कूल में आयोजित हुआ समारोह
बेतिया : हम सबमें कमियां हैं, विशेषकर हम येसु समाजी में. क्योंकि हम सब घोषित करते हैं कि हम पापी हैं. फिर भी हमें बुलाया गया हैं ताकि हम येसु के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचा सके. जिसे उन्होंने मानव कल्याण के लिए बताया है. लगभग 450 वर्ष पूर्व जिस येसु समाज की स्थापना संत ईग्नासिउस लोयोला ने की थी.
वह आज हजारों येसु समाजी पुरोहितों का विशाल समूह बन चुका है. जो निरंतर समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य समाजिक कार्यों में अपनी सेवा दे रहा है. केआर विद्यालय परिसर स्थित लोयोला हॉल में सोमवार की अहले सुबह संत इग्नासिउस लोयोला के पर्व दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना समारोह में रेक्टर फादर डोनाल्ड मिरांडा ने उक्त बातें कहीं.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज्ञाकारिता येसु समाज का मुख्य अंग है. क्योंकि हमारे संरक्षक संत मन परिवर्तन के पूर्व एक वीर योद्धा थे. वफादारी व समर्पण का मूल्य उनमें भरा था. जब हम येसु के प्रति अपनी आझाकारिता दिखाते हैं तो हमारा परिवार एक हो जाता हैं. विशेष प्रार्थना सभा में फादर जार्ज नेडुमट्टम, फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा, फादर टीएम जोसेफ, फादर गैबियल माइकल, फादर सिल्वेस्टर डुंगडुंग, फादर राजेश कांत के साथ साथ भारी संख्या में ईसाई श्रद्धालु व केआर तथा संत जेवियर्स विद्यालय के सदस्य मौजूद रहे. वही शाम में बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप सेबस्टियन कलापूरा के नेतृत्व में समारोही मिस्सा संपन्न कराई गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement