17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

बगहा. जीआरपी पुलिस ने शनिवार की शाम डाउन बांद्रा एक्सप्रेस से 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. रेल थानाध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने बताया कि बगहा जीआरपी के हवलदार रंजीत कुमार एवं सिपाही इंताजर आलम ने बगहा स्टेशन पर बांद्रा एक्सप्रेस से उतर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी […]

बगहा. जीआरपी पुलिस ने शनिवार की शाम डाउन बांद्रा एक्सप्रेस से 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. रेल थानाध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने बताया कि बगहा जीआरपी के हवलदार रंजीत कुमार एवं सिपाही इंताजर आलम ने बगहा स्टेशन पर बांद्रा एक्सप्रेस से उतर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान उसके बैग से 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उक्त कारोबारी की पहचान वार्ड 18 गांधीनगर निवासी प्रकाश कुशवाहा के रूप में की गयी है. जीआरपी बगहा द्वारा उक्त कारोबारी को जीआरपी थाना नरकटियागंज को सुपुर्द कर दिया गया. पूछताछ के बाद कारोबारी को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर बगहा पटखौली ओपी की पुलिस ने नरईपुर मुहल्ला में छापेमारी कर दो लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना मिली कि नरईपुर मुहल्ला में चुलाई शराब बड़े पैमाने में बिक्री की जा रही है.
जिसपर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी तो दो लीटर चुलाई शराब के साथ आरती देवी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त महिला को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. वहीं चौतरवा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाने की पुलिस ने एक शराब कारोबारी को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शनिवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली कि धनहा की तरफ से एक शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहा है.
पुलिस रतवल बैरियर के पास छीप गयी. इसी क्रम में धनहा की तरफ से एक ऑटो आयी.पुलिस ने ऑटो रोककर तलाशी ली. इस दौरान एक व्यक्ति के पास से पांच बोतल मिस्टर लाइन शराब बरामद हुआ. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रजवटिया गांव निवासी सुनील कुशवाहा के रूप में की गयी है.थाना में कांड संख्या 130/17 दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.
हरनाटांड़ के नौरंगिया थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या नौरंगिया व बसही के रास्ते के बीच कटहवा पुल के पास छापेमारी कर 30 बोतल नेपाली शराब को जब्त कर लिया.नौरंगिया थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी के बसही से शराब कारोबारी नेपाली शराब लाकर नौरंगिया गांव में बेच रहे है. जिसको पुलिस ने गंभीरता से लिया.पुलिस टीम कटहवा पुल के पास पहुंच कर छापेमारी की.इस दौरान 300 एमएल की 30 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. जबकि पुलिस को देखकर कारोबारी फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें