Advertisement
प्यादों को पकड़ अपनी पीठ थपथपाने में जुटी है पुलिस
बेतिया : शराबबंदी का कड़ा कानून बनने के बाद भी कारोबारियों में इसका तनिक भी खौफ नहीं है़ खौफ होता तो शराब की एक बूंद भी नहीं मिलती, लेकिन यहां तो हर रोज शराब जब्त हो रही है. छापेमारी भी हो रही है़ गिरफ्तारियां हो रही है. बावजूद इसके शराब की बिक्री थमने का नाम […]
बेतिया : शराबबंदी का कड़ा कानून बनने के बाद भी कारोबारियों में इसका तनिक भी खौफ नहीं है़ खौफ होता तो शराब की एक बूंद भी नहीं मिलती, लेकिन यहां तो हर रोज शराब जब्त हो रही है. छापेमारी भी हो रही है़
गिरफ्तारियां हो रही है. बावजूद इसके शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है. इन सभी के बीच जो तथ्य उभर कर आ रहे हैं, वह यह है कि शराब मामले में पुलिस के हाथ महज प्यादे ही लग रहे हैं, असली सरगना तो आज भी सफेदपोशों पंक्ति में बैठ शराब के धंधे में जुटा हुआ है. इसका नेटवर्क इतना तगड़ा है कि पुलिस इसे भेदने में अभी तक नाकाम है.
खास यह है कि कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर हर प्रमुख चौक पर शराब मिलने के दावे हर जुबां से की जा रही है़ स्मैक, नशीली गोलियां, भांग, गांजा का कारोबार बढ़ा है़ इस कारोबार में लगे लोग तीन गुना से अधिक मुनाफा कमा रहे है़
ऐसी बात नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि यह जगजाहिर है़ हालांकि जिस वक्त शराबबंदी कानून लगी थी उस समय पुलिस की सख्ती से शराब बंद हो गये थे़ लेकिन, ज्यो-ज्यो वक्त बीतता गया, जिम्मेवार पुलिस सुस्त होती होती गयी. नतीजा तस्करों ने इसका भरपूर फायदा उठा कर अपना कारोबार और नेटवर्क बढ़ा लिया. हालांकि पुलिस व उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई के दावे कर रही है़ लेकिन आंकड़े तस्दीक करें तो तस्वीर बिल्कुल साफ है़ आंकड़े भी पुलिस के हैं, दावे भी पुलिस के है़ं लेकिन यह आंकड़े शराब के बढ़े कारोबार की पुष्टि जरूर कर रहे है़ं
यहां से आ रही शराब
रुट एक: शराब आने का सबसे आसान रूट ट्रेन है़ ट्रेनों में शराब को लेकर कोई जांच नहीं हो रही है़ नतीजा तस्कर इसका भरपूर फायदा उठा रहे है़ं यूपी से ट्रेनों के रास्ते शराब की खेप शहर में आ रही है़
रुट दो: शराब के आने का दूसरा रास्ता गंडक है़ नाव से यूपी से शराब बैरिया के दियारा इलाके में आ रही है़ फिर इसे शहर में जगह-जगह पहुंचाया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement