19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक में लगी आग एक करोड़ का नुकसान

बेतिया : शहर के आशानगर सेंट्रल बैंक शाखा धूमनगर में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना में करीब एक करोड़ की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है शनिवार की अहले सुबह मकान मालिक मनोज कुमार पांडेय ने […]

बेतिया : शहर के आशानगर सेंट्रल बैंक शाखा धूमनगर में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना में करीब एक करोड़ की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जाता है शनिवार की अहले सुबह मकान मालिक मनोज कुमार पांडेय ने बैंक की शाखा से निकल रही आग की लपेटों को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग शाखा में पूरी तरह फैल गयी थी. जिस पर

सेंट्रल बैंक में…
स्थानीय लोग काबू नहीं पा सके.
मकान मालिक ने शाखा प्रबंधक शवेनाथन डेम्टा व अग्निशमक को दी. सूचना पर शाखा प्रबंधक सहायक शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र कुमार, कैशियर अनिल पासवान के साथ बैंक पहुंचे. जब तक अग्निशमन आग पर काबू पाती, जब तक बैंक में सब कुछ जल कर राख हो गया था. शाखा प्रबंधक ने बताया कि आगलगी में सर्वर, पांच कंप्यूटर, नोट काउंटिग मशीन, पासबुक प्रिंटर, स्नेपर, पांच एयर कंडीशनर, कागजात, फर्नीचर व वाउचर जल कर राख हो गये हैं. बैंक कर्मियों की मानें,
तो आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच शाखा में आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
सर्वर, कम्प्यूटर, उपस्कर, काउंटर व जरूरी कागजात जल कर राख
घंटों फायर ब्रिगेड क के प्रयास से आग पर पाया जा सका काबू
शार्ट सर्किट से शुक्रवार देर लगी थी आग, मकान मालिक ने धुंआ निकलता देख दी सूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें