पीएचसी प्रभारी ने जिले को भेजी झोलाछाप चिकित्सकों की सूची
Advertisement
झोलाछाप डॉक्टरों पर चलेगा कानूनी हंटर मुख्य बातें
पीएचसी प्रभारी ने जिले को भेजी झोलाछाप चिकित्सकों की सूची सीएस ने कहा, तैयारी पूरी, शीघ्र चलेगा इनके खिलाफ अभियान गौनाहा : अब प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जाल फैलाये झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं है. इनके खिलाफ शीघ्र प्रशासनिक व विभागीय कानूनी हंटर चलाया जायेगा. विभाग व प्रशासन के स्तर से इसकी सारी तैयारी […]
सीएस ने कहा, तैयारी पूरी, शीघ्र चलेगा इनके खिलाफ अभियान
गौनाहा : अब प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जाल फैलाये झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं है. इनके खिलाफ शीघ्र प्रशासनिक व विभागीय कानूनी हंटर चलाया जायेगा. विभाग व प्रशासन के स्तर से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्थानीय चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिन्हा ने प्रखंड के झोला छाप डॉक्टरों की सूची तैयार कर भेजने का निर्देश जारी किया था. जिसके आलोक में पीएचसी क्षेत्र के सभी झोला छाप डॉक्टरों को नये सिरे से चिह्नित कर उनकी सूची संबंधी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. इस संबंध में निर्देश प्राप्त होते ही सघन छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
पुलिस ने चलाया था छापेमारी अभियान
ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्थानीय पीएचसी से बेतिया रेफर एक गर्भवती महिला को रोक कर ग्रामीण डॉक्टर ने प्रसव कराया और इस दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी थी. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में ग्रामीण डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीण डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चलायी थी. लेकिन इसकी भनक लगते ही डॉक्टर फरार होने में सफल हो गयी.
इधर इसको गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ पूर्व से जारी निर्देश को कड़ाई से पालन का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि इन झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement