19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के फायदों के बारे में बताया

साठी : भारत स्वच्छता मिशन के तहत लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत छरदवाली गांव में गुरुवार की शाम एक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पंकज वर्णवाल ने की. सभा को संबोधित करते हुए डीडीसी राजेश मीणा ने कहा कि खुले में शौच करने से अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती […]

साठी : भारत स्वच्छता मिशन के तहत लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत छरदवाली गांव में गुरुवार की शाम एक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया पंकज वर्णवाल ने की.

सभा को संबोधित करते हुए डीडीसी राजेश मीणा ने कहा कि खुले में शौच करने से अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती है. मक्खी जो है, वें खुले में किये गये शौच पर बैठती है और वही मक्खी हमारे भोजन पर जाकर बैठ जाती है और हम खाना खाते हैं तथा महामारी के शिकार हो जाते हैं. इसलिए हम सब संकल्प ले कि आज से खुले में शौच नहीं करेंगे और अपने-अपने घर में शौचालय का निर्माण करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आज तक हमसे आप लोग मांगते आ रहे हैं.
कोई इंदिरा आवास, कोई पेंशन राशन और किरोसिन लेकिन आज मैं आपके हित के लिए आपसे मांग रहा हूं कि खुले में शौच न करें और अपने घर में शौचालय का निर्माण कराए. इसके लिए सरकार द्वारा 12000 भी दी जा रही है. जिला समन्यवक एकके पांडे ने कहा कि हमारे पास लाखों रुपया पैसा हो लेकिन घर में अगर शौचालय नहीं हो तो हमारी बहू बेटियों की प्रतिष्ठा पर आंच आता है बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. इसलिए स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहें.
प्रखंड को-आर्डिनेटर धनंजय कुमार कहा कि पहले शौचालय का निर्माण कराएं फिर सरकार द्वारा 12000 आपके खाते में जाएगा. मौके पर जिला मोटिवेटर अफजल आलम, एमओ लोरिया व नरकटियागंज अमरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य बसदेव सिंह, नथुनि शर्मा, राजन तिवारी, मनोज साह , मनोज तिवारी, प्रखंड समन्वयक धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें