17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में 64 लीटर शराब की गयी जब्त

वाल्मीकिनगर : एसएसबी बीओपी रमपुरवा एफ कंपनी के अधिकारी व जवानों ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 29 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा. सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश […]

वाल्मीकिनगर : एसएसबी बीओपी रमपुरवा एफ कंपनी के अधिकारी व जवानों ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 29 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा.

सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रमपुरवा पुल के पास जवानों ने नाका लगा दिया. बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे जब साइकिल की आहट सुनाई दी तब जवानों ने ललकरा तो साइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा. जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.साइकिल की तलाशी लेने पर झोले में रखी 29 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खलवा टोला रमपुरवा निवासी स्वामीनाथ राम के रूप में की गई है.

जब्त शराब,साइकिल तथा गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष सह निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में शंभू सिंह,निरंजन बिरूवा, तस्वीर अहमद, मैनेजर प्रसाद, गोविंद चंद्र सेठी, उदय माझी, सुमन वास और शुरू टूडू आदि शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर वाल्मीकिनगर पुलिस द्वारा सरेह में छापेमारी कर 25 लीटर शराब पकड़ा गया.जिसे पुलिस ने वहीं पर नष्ट कर दिया.थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल भेड़िहारी स्थित धंगड़हिया गांव के निकट सरेह में छापेमारी की. जहां छिपाकर रखी गई लगभग 25 लीटर शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया.मधुबनी. धनहा थाना के यूपी-बिहार सीमा स्थित देवीपुर चौराहे से पुलिस ने 30 लीटर चुलाई शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के बाबत धनहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पडरौना थाना के पचफेरा निवासी गुड्डू यादव अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल से 30 लीटर देसी शराब लेकर धनहा थाने के देवीपुर की ओर आ रहा था.जैसे ही गुड्डू यादव एवं उसका एक साथी अवैध शराब लेकर देवीपुर चौराहे पर पहुंचा पुलिस ने उन लोगों को चारों ओर से घेरने का प्रयास किया लेकिन. अंधेरे का लाभ उठाकर एक शराब कारोबारी फरार हो गया. जबकि गुड्डू यादव मोटरसाइकिल और शराब के साथ धर दबोचा गया.

बगहा. बगहा पटखौली ओपी की पुलिस ने नरईपुर मुहल्ला में शराब पीकर हंगामा मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया.पटखौली ओपी प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि बगहा शहर के मारवाड़ी धर्मशाला निवासी महेश्वर प्रसाद को शराब पीकर हंगामा मचाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच कराने पर शराबी पीने की बात सत्य पाया गया. जिसे न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.सेमरा . सेमरा पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष उपेंद्र महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र के नवका टोला भरवलिया निवासी बृजेश यादव,लौकरिया थाना क्षेत्र के नीतीशनगर निवासी अर्जुन यादव को नवका टोला भरवलिया से और पटना का रहने वाला सुनील कुमार को सेमरा से नशे के हालत मे गिरफ्तार किया गया.सुनील सेमरा मे रहकर काम करता है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराबियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम सेमरा थाना कांड संख्या 90/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेतिया भेजा गया है.वहीं दूसरी ओर चिउटाहां पुलिस ने बीती शाम चिउटाहां थाना क्षेत्र के मैनाहा टोला व रतनपुरवा में छापेमारी की. जिसमें दो शराबियों की गिरफ्तारी के साथ साथ साढे पांच लीटर शराब बरामद किया गया.थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान नशे की हालत में नरेश उरांव को उसी के गांव मैनाहा से गिरफ्तार किया गया.

इसी गांव के रामबृक्ष उरांव के घर से साढे पांच लीटर शराब भी बरामद किया गया है.हालांकि पुलिस की आहट मिलते ही कारोबारी रामबृक्ष उरांव फरार हो गया.इसी क्रम में रतनपुरवा निवासी काशी राम को नशे के हालत में बेलहवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया.थाना में कांड संख्या 91/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.साथ ही तीनों शराबियों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया.

सात बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक धराया : सिकटा. कंगली पुलिस ने सात बोतल नेपाली सौंफी शराब की बोतल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा के सिधवलिया गांव के समीप से किया. आरोपी की पहचान वसंतपुर गांव के विनोद पटेल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें