कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर
Advertisement
रक्त देने से नहीं है कोई खतरा
कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर बेतिया : हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है. जब हमारा अपना कोई खून के लिए जिंद्गी और मौत के बीच जूझता है. बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एमजेके अस्पताल सह गवर्नमेंट […]
बेतिया : हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है. जब हमारा अपना कोई खून के लिए जिंद्गी और मौत के बीच जूझता है.
बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एमजेके अस्पताल सह गवर्नमेंट मेडिकल कालेज परिसर में भाजयुमो की ओर से आयोजित रक्त दान शिविर को संबोधित करते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन दान है. अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है.
हमें हमेशा अपनी हीं नही बल्कि दूसरो की भलाई के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ मनुष्य कर सकता है. वैसे युवा व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. जिनकी आयु 18 से 45 के बीच हो. रक्तदान शिविर में भाजयुमो एवं भाजपा के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजयुमो की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम बेहद ही प्रसंशनीय कार्यक्रम है. इस प्रकार के शिविरों का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान करीब 12 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को कार्यकर्ताओं ने दान दिया. मौके पर कुमार गौरव उर्फ रिंकी के अलावा राजू ठाकुर, राजेश सोनी, केशवराज, नीरज तिवारी, संजीव कुमार पांडेय उर्फ मिंटु पांडेय राजकुमार पाल,कन्हैया चौरसिया, चंद्रमोहन पांडेय ने अपना रक्तदान दिया. भाजपा के मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा ने बताया कि रक्तदान करने के अलावे भाजयुमो के करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपना ब्लडग्रुप एवं नाम ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया जो आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में किसी जरुरतमंद को खून उपलब्ध करा सकेंगे. मौके पर किशोर सिंह, रवि सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement