बेतिया : कर्तव्यहीनता और न्यायालय के आदेश के अवहेलना के मामले में जिले के शिकारपुर थानाध्यक्ष फंस गये हैं. एसडीजेएम मनोरंजन झा ने थानाध्यक्ष के कर्तव्यहीनता और न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामले को गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रभाव से शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
Advertisement
शिकारपुर थानाध्यक्ष के वेतन पर लगायी रोक
बेतिया : कर्तव्यहीनता और न्यायालय के आदेश के अवहेलना के मामले में जिले के शिकारपुर थानाध्यक्ष फंस गये हैं. एसडीजेएम मनोरंजन झा ने थानाध्यक्ष के कर्तव्यहीनता और न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामले को गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रभाव से शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता के वेतन पर अगले आदेश तक रोक […]
इस आशय संबंधी एक पत्र न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को निर्गत किया है. न्यायालय सूत्रों ने बताया कि दहेज प्रताड़ना का एक मामला एससी 376/17 एसडीजेएम के न्यायालय में चल रहा है. जिसमें पीड़िता के आरोपी पति इस थाना क्षेत्र के नौतनवा निवासी रमतुल्लाह हैं. वे आज तक न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके. वे लंबे समय से फरार चल रहे हैं. न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी समेत कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया है.
इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष की ओर से रमतुल्लाह पर आज तक न तो कोई कार्रवाई की गयी और न ही न्यायालय में इस बाबत कोई तामिला ही समर्पित किया गया. हालांकि तामिला समर्पित करने के लिए न्यायालय से स्मार पत्र समेत स्पष्टीकरण भी थानाध्यक्ष से मांगी गयी थी. न्यायालय ने इसे कर्तव्यहीनता व न्यायालय के आदेश का अवहेलना का मामला मानते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement