बगहा/चौतरवा : महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चौतरवा एवं बगहा थाना में अलग अलग शांति समिति की बैठक की गयी.चौतरवा थाना में हुए शांति समिति की बैठक में एसडीएम धर्मेंद्र कुमार व एसडीपीओ संजीव कुमार उपस्थित रहे.इस अवसर पर एसडीएम ने सभी उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा निकालने का निर्देश दिया.इन्होंने बताया कि जो भी झंडा निकलेगा उसका लाइसेंस थाना से लेना होगा.
साथ ही झंडा निकालने के लिए निर्गत रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा.उनहोंने दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से अपील किया कि आपसी सौहार्द को मजबूत करते हुए दोनों पक्ष सहयोग करे.इन्होंने रायबारी महुअवा के उपस्थित लोगों से खासकर अपील किया कि त्योहार में भाइचारा बनाते हुए एक मिशाल कायम करे.जिससे लोगों को आपस में प्रेम भाव और मजबूत हो.वहीं महावीरी झंडा स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती का निर्देश दिया गया.इस अवसर पर बीडीओ शशिभूषण सुमन,अंचलाधिकारी राजकिशो साह, थानाध्यक्ष सम्राट दीपक,मुखिया अशोक यादव,सरपंच जगन्नाथ यादव, समस तबरेज,फैयाज अहमद,दिनेश राव,लोरिक यादव,जितेंद्र कुशवाहा,अजीत राव,बुधई राम,शत्रुध्न यादव,बच्चा पांडेय आदि शामिल रहे.वहीं बगहा थाना में थानाध्यक्ष मो.अयूब की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कर दोनों समुदायों से शांतिपूर्ण माहौल में झंडा निकालने का निर्देश दिया गया.मौके पर फिरोज आलम,मनोज सिंह, मो.ग्यासुद्दीन,आलमगीर रब्बानी,जितेंद्र राव,दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह,ओमप्रकाश शाही आदि उपस्थित रहे.