बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित निमिया माई मंदिर के पुजारी लक्ष्मण मिश्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. उनका शव शहर की बसवरिया आंबेडकर नगर कॉलोनी में पूर्व पार्षद के घर के समीप गली में मिला. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद अपराधियों ने पुजारी की लाश यहां लाकर फेंक दी. पुजारी के शव
Advertisement
निमिया माई मंदिर के पुजारी की चाकू गोद हत्या
बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित निमिया माई मंदिर के पुजारी लक्ष्मण मिश्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. उनका शव शहर की बसवरिया आंबेडकर नगर कॉलोनी में पूर्व पार्षद के घर के समीप गली में मिला. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद अपराधियों ने पुजारी की लाश […]
निमिया माई मंदिर
को पूरी तरह से चाकू से गोद दिया गया था. पेट, छाती व गरदन को फाड़ दिया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. घटना रविवार की देर रात साढ़े बजे की है. जानकारी के अनुसार, बैरिया थाने के खिरियाघाट के रहनेवाले लक्ष्मण मिश्र निमिया माई मंदिर के पुजारी थे.
रविवार की शाम पुजारी लक्ष्मण मिश्र बसवरिया घुसुकपुर मोहल्ले के मनौवर आलम के पुत्री की सगाई समारोह में वर पक्ष की ओर से शामिल होने गये थे. सगाई की रस्म पूरी होने के बाद पुजारी लक्ष्मण मिश्र इसी मोहल्ले की उनकी शिष्या निर्मला देवी के घर जाने की बात कह कर वहां से चले गये. इधर, सगाई समारोह में खाना खिलाने का दौरे शुरू होने पर वर पक्ष के लोग पुजारी लक्ष्मण मिश्र का इंतजार करने लगे. इसी बीच सूचना मिली कि पूर्व पार्षद के घर के समीप वाले गली में किसी की हत्या कर दी गयी.
सूचना के बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि पुजारी लक्ष्मण मिश्र का शव पड़ा था. उनके शव पर चाकू के गोदने के निशान थे. लोगों ने फोन कर इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने रात में कई लोगों से पूछताछ की. हत्या के वजहों को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
शहर की बसवरिया अांबेडकर नगर कालोनी में पूर्व पार्षद
के घर के समीप गली में मिली लाश, एक गिरफ्तार
बसवरिया के घुसुकपुर में मुसलिम परिवार के घर सगाई समारोह में शामिल होने गये थे लक्ष्मण मिश्र
शिष्या के पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी पुलिस
लक्ष्मण मिश्र की हत्या के मामले में नगर थाना की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने यह कार्रवाई पुजारी के पुत्र चंदन कुमार के आवेदन के आधार पर की है. इसमें चंदन ने अपने पिता की हत्या का आरोप उनकी शिष्या निर्मला देवी के पुत्र सागर राम, तारकेश्वर राम व प्रेम कुमार पर लगाया है. मामले में पुलिस ने तारकेश्वर राम को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई. सागर राम, प्रेम कुमार व शिष्या निर्मला देवी घर छोड़ फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement