टीइटी. 4085 में 3866 छात्रों ने दी परीक्षा, चंपारण व गांधीजी से जुड़े कई प्रश्न पूछे गये
Advertisement
भोजपुरी व अंग्रेजी के प्रश्न थे आसान
टीइटी. 4085 में 3866 छात्रों ने दी परीक्षा, चंपारण व गांधीजी से जुड़े कई प्रश्न पूछे गये बेतिया : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) की रविवार को हुई परीक्षा में बाल मनोविज्ञान के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया, जबकि भोजपुरी व अंगरेजी भाषा के आये प्रश्न काफी आसान रहे. हाल में एक जुलाई से […]
बेतिया : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) की रविवार को हुई परीक्षा में बाल मनोविज्ञान के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया, जबकि भोजपुरी व अंगरेजी भाषा के आये प्रश्न काफी आसान रहे. हाल में एक जुलाई से लागू हुए जीएसटी का फूल फाॅर्म भी परीक्षा के प्रश्नों में पूछा गया, तो बिहार व चंपारण भी टीइटी परीक्षा के प्रश्नों में शामिल रहा. 150 अंक के इस परीक्षा में 15 प्रश्न केवल बिहार और चंपारण से पूछे गये. इसमें बिहार विधानसभा में बहुमत की सीटें, बिहार में जलकर कब लगा,
बिहार का कौन सा जिला दूसरे राज्य की सीमा से नहीं जुड़ा है… जैस प्रश्न शामिल रहे तो वहीं चंपारण सत्याग्रह शताब्दी से संबंधित दो प्रश्न पूछे गये. इसमें महात्मा गांधी को चंपारण कौन लाया और कौन-सी जगह चंपारण सत्याग्रह आंदोलन से संबंधित नहीं है, शामिल रहा. परीक्षा राज हाइस्कूल, विपिन हाइस्कूल, संत तरेसा गर्ल्स हाई स्कूल, राज्य संपोषित कन्या हाई स्कूल एवं अमना उर्दू हाई स्कूल पर दो पालियों में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में पत्र एक वर्ग 1 से 5 तथा द्वितीय पाली में पत्र दो 6 से 8 तक की परीक्षा संपन्न हुई. सभी केंद्रो पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये थे. परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गयी.
परीक्षा के दौरान केंद्रवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के साथ हीं विशेष रुप से गश्ती दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी थी. उड़नदस्ता दल केसदस्य भी केंद्रो पर भ्रमणशील रहे. पूरे परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने भी कई परीक्षा केंद्रो का भ्रमण कर उसका जायजा लिया. दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
प्रश्नपत्र वायरल होने की फैलती रही अफवाह
रविवार को टीइटी परीक्षा के कड़े इंतजाम के बीच प्रश्न पत्र वॉयरल होने की अफवाह फैलती रही. इसको लेकर प्रशासन के भी कान खड़े रहे. कई व्हाटसग्रुप पर इस तरह के अफवाह फैलाये गये. हालांकि परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से जिस तरह के व्यापक इंतजाम किये गये थे, उसमें प्रश्न पत्रों के वायरल होने की कोई संभावना नहीं थी.
बाल मनोविज्ञान के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को छकाया
अभ्यर्थियों की ली गयी बायोमेट्रिक उपस्थिति
219 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर : रविवार को हुए टीइटी परीक्षा के लिए कुल 4085 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनकी परीक्षाएं शहर के पांच केंद्रों पर होनी थी, लेकिन दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 4085 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 3866 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. 219 परीक्षार्थी अनुपस्थि थे, जबकि परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement