बेतिया : नाग पंचमी का पर्व 28 जुलाई को मनाया जायेगा. पं दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी को विश्व प्रसिद्ध पर्व नागपंचमी नाग देवता के सम्मान में बड़े भी धूम धाम के साथ मनेगी. पंचमी तिथि 27 जुलाई दिन गुरुवार को दिन में 9 बजकर 39 मिनट से प्रारम्भ होकर 28 जुलाई को 9 बजकर 16 मिनट तक होगा.
इस दिन दूध लावा चढ़ाकर नाग देवता जी पूजा किये जाने का विधान है. इस दिन तक्षक पूजा, श्री नाग चंद्रेश्वर का दर्शन पूजन भी किया जाता है. यह पर्व बल, पौरुष, ज्ञान-बुद्धि एवं तर्क शक्ति के परीक्षण का पर्व है.