वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ए कंपनी के अधिकारी व जवानों ने नियमित जांच के दौरान एक व्यक्ति को 10 बोतल नेपाली शराब के साथ धर दबोचा.एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नेपाल से किसी व्यक्ति द्वारा नेपाली शराब की खेप लायी जा रही थी.
जांच के दौरान उस व्यक्ति के शरीर में बंधे हुए कपड़ों के अंदर से 10 बोतल शराब बरामद हुआ.उक्त कारोबारी की पहचान लौकरिया थाना के कुंडालिया निवासी ओमप्रकाश पटवा के रूप में की गयी है.जब नेपाली शराब और तस्कर को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया.इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक हंसराज, महेश कुमार, धनंजय कुमार, परितोष घोष, लियाकत अली रामविलास आदि मौजूद रहे.