बेतिया : महारानीजानकी कुंवर महाविद्यालय में शनिवार को बेतियाराज की अंतीम महारानी जानकी कुंवर कीप्रतिमा का अनावरण किया गया. अनावरण बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो़ डा़ अमरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद केदार नाथपांडेय, प्रो़ विरेंद्र नारायण यादव एवं विधायक मदन मोहन तिवारी ने किया.
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने प्राचार्य डा़ रामप्रताप नीरज के इस कार्य की सराहना की. मौके पर एल एस कालेज के प्राचार्य डा़ उपेंद्र कुंवर, आरएलएसवाई के प्राचार्य डॉ रामनरेश कुमार, टीपीवर्मा कालेज के प्राचार्य प्रो़ विनोद कुमार वर्मा, रेलवे प्रवेशिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक म़ सनाउल्लाह, के अलावे राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव,रणविजय यादव, युवा इंका के बेतिया विधानसभा अध्यक्ष एजाज आलम एमजेके व आरएलएसवाई कॉलेज के कई प्राध्यापक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.