27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने 1.94 लाख का सामान समेटा

वारदात. जनरल स्टोर का ताला तोड़ की चोरी बेतिया : शहर के पुरानी गुदरी मोहल्ले में अपनी जेनरल स्टोर दुकान से चोरों ने 1 लाख 94 हजार का माल उड़ा लिया है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान का ताला तोड़ कर दिया है. इस बाबत जेनरल स्टोर के मालिक सुमन कुमार बर्णवाल […]

वारदात. जनरल स्टोर का ताला तोड़ की चोरी

बेतिया : शहर के पुरानी गुदरी मोहल्ले में अपनी जेनरल स्टोर दुकान से चोरों ने 1 लाख 94 हजार का माल उड़ा लिया है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान का ताला तोड़ कर दिया है.
इस बाबत जेनरल स्टोर के मालिक सुमन कुमार बर्णवाल ने कालीबाग ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकान के मालिक ने बताया है ग्रिल टूटा देख सूचना दी. सूचना पर दुकान मालिक सुमन पहुंचे. दुकान के अंदर जाकर देखा,तो समान इधर-उधर पसरा हुआ व गला टूटा हुआ व गल्ला में रखा गया बिक्री का 1.94 लाख नगद गायब है. घटना की सूचना पीड़ित ने कालीबाग ओपी प्रभारी को दी.
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
40 हजार नगद व बाइक लेकर फरार हुआ कर्मी
बेतिया. शहर के मीना बाजार स्थित चौरसिया स्टोर का एक कर्मी 40 हजार नगद व बाइक लेकर फरार हो गया है. इस बावत कमलनाथ नगर निवसी व्यवसायी राजेश चौरसिया ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कर्मी अजय कुमार मिश्र को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में व्यवसायी राजेश ने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया.
फोन करने वाला अपना नाम अजय कुमार मिश्र बताया व नौकरी की तलाश की बात कही. साथ ही बताया कि वह साक्षी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ. उसके बाद व्यवसायी अजय से मिलने साक्षी गेस्ट हाउस में गये. अजय को स्टोर पर बुला कर लगाये व काम पर रख लिया. अजय की नौकरी के महज तीन दिन ही बीता था. तभी व्यवसायी ने आइडीबीआइ बैंक में 40 हजार नगद जमा करने के लिए बाइक से भेजा. लेकिन कर्मचारी वापस नहीं लौटा. तब व्यवसायी बैंक में गया तो मालूम चला कि कर्मचारी ने पैसा नहीं जमा कराया है. कर्मचारी से संपर्क करने के लिए व्यवसायी ने फोन किया, तो उसका नंबर स्वीच ऑफ बता रहा था.थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि व्यवसायी कमलनाथ नगर निवासी राजेश चौरसिया की शिकायत पर केस दर्ज किया है. फरार होने वाला अजय कुमार मिश्रा कहा का रहने वाला है. इसकी जानकारी व्यवसायी को नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें