गुस्सा. शहर के गवर्नमेंट मेिडकल कॉलेज का मामला
Advertisement
छात्रों ने गार्ड को बंधक बना पीटा
गुस्सा. शहर के गवर्नमेंट मेिडकल कॉलेज का मामला बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात बाइक चोरी होने पर मेडिकल छात्र भड़क उठे. छात्रों ने पुस्तकालय की सुरक्षा में तैनात गार्ड से बाइक चोरी के बारे में पूछताछ की. इसके बाद गाली देते हुए उसकी जम कर पिटाई की. छात्रों ने गार्ड […]
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात बाइक चोरी होने पर मेडिकल छात्र भड़क उठे. छात्रों ने पुस्तकालय की सुरक्षा में तैनात गार्ड से बाइक चोरी के बारे में पूछताछ की. इसके बाद गाली देते हुए उसकी जम कर पिटाई की. छात्रों ने गार्ड शंभू यादव को रस्सी से बांध दिया और हंगामा किया. छात्र कॉलेज परिसर में स्थित निजी सुरक्षा कंपनी गोस्वामी इंटरप्राइजेज के कार्यालय को भी फूंकने का प्रयास
छात्रों ने गार्ड को
किया. बाद में कंपनी के सुपरवाइजर की ओर से चोरी गयी बाइक की कीमत अदा करने व गार्ड के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर छात्रों का हंगामा शांत हुआ.
छात्रों का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज परिसर तैनात गार्ड सुरक्षा में भारी लापरवाही कर रहे हैं. बीते दो माह में कॉलेज परिसर से छात्रों की तीन बाइकें चोरी हो चुकी हैं. मंगलवार को भी रात नौ बजे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र सुजीत कुमार की बाइक चोरी हो गयी. सुजीत अपनी टीवीएस स्पोर्ट बाइक पुस्तकालय के सामने खड़ी कर अंदर पढ़ने गया था. देर रात दस बजे वापस लौटा, तो बाइक नहीं थी. उसने पुस्तकालय की सुरक्षा में तैनात गार्ड शंभू यादव ने पूछा.
छात्रों का आरोप है कि बाइक चोरी के बारे में पूछने पर गार्ड ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और बोला कि हमें नहीं पता है. जाकर खुद ढूंढो. यह सुनते ही छात्र भड़क उठे. सभी ने गार्ड शंभू की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान एक छात्र रस्सी लेकर आया और गार्ड को बंधक बना लिया.
प्राचार्य के आश्वासन पर माने छात्र
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज के स्टॉफ व गोस्वामी इंटरप्राइजेज निजी सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर संजय राव मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाना शुरू किया, तो छात्रों ने जम कर अपनी भड़ास निकाली. छात्रों ने सीधे तौर पर सुरक्षा गार्ड की लापरवाही का मामला बताया. मामले की सूचना प्राचार्य को फोन पर दी गयी. इसपर प्राचार्य ने फोन से ही आक्रोशित छात्रों को समझाया और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र माने और हंगामा समाप्त हुआ.
बाइक चोरी होने से भड़के छात्र
इन दिनों पूरे बेतिया शहर में बाइक चोरों का गैंग सक्रिय है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जिस दिन शहर से दो या तीन बाइक चोरी नहीं होती है. बाइक चोरों का यह गैंग सार्वजनिक स्थानों, बैंक के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी परिसरों को भी अपना निशाना बनाने लगा है. इधर, मेडिकल कॉलेज परिसर से भी बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. हॉस्पिटल में इलाज कराने आनेवालों की भी बाइक चोरी के मामले सामने आये हैं. वहीं, छात्रों की बाइक भी अब सुरक्षित नहीं रह गयी है.
छात्र मेरे पास आये थे. सभी ने इसकी शिकायत की है. मामले में गोस्वामी इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बाइक चोरी होना सीधे तौर पर सुरक्षा में लापरवाही का मामला है. इस संदर्भ में सुपरवाइजर को कार्रवाई कर सूचित करने के लिए कहा गया है.
डॉ राजीव रंजन प्रसाद, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement