जताया विरोध . शराब की बिक्री के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
Advertisement
नरकटियागंज-बेतिया मार्ग किया जाम
जताया विरोध . शराब की बिक्री के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, किया रोषपूर्ण प्रदर्शन नरकटियागंज : शराबबंदी के बाद गांवों में अभी भी शराब बेचे जाने का पोल खोलते हुए बुधवार को महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन महिलाओं में बेतिया-नरकटियागंज मार्ग जाम कर […]
नरकटियागंज : शराबबंदी के बाद गांवों में अभी भी शराब बेचे जाने का पोल खोलते हुए बुधवार को महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन महिलाओं में बेतिया-नरकटियागंज मार्ग जाम कर दिया. महिलाओं ने सीधे तौर पर गांव में शराब बेचने का आरोप लगाया. इधर, शराब बिक्री को लेकर जाम की खबर सुनते ही प्रशासन व पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में मामले को दबाने के लिए अधिकारी जुट गये. मौके पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.
सड़क पर उतरी महिलाओं ने कहा कि उनके इलाके में शराबबंदी का कोई असर नहीं है. बेखौफ शराब बेची जा रही है. उनके कोईरगावा गांव समेत आस-पास के गांवों में शराब बिक रहा है.
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोइरगांवा गांव के ही चंदन उपाध्याय बेखौफ शराब बेचता है. उसके यहां लोग प्रतिदिन शराब पीने आते हैं. वह खुद भी रोज शराब पीकर गांव की महिलाओं को गाली देता है. महिलाओं का यह भी कहना था कि इससे पूर्व उसके भाई को पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. तथा इसके घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया था. उक्त आरोपी जेल से छुटकर बाहर आ गया है. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई अभी भी चोरी छिपे शराब का कारोबार कर रहे है. तथा शराब पीकर गांव की महिलाओं को भदी भदी गालियां दे रहे है.
प्रर्दशनकारी महिलाओं में प्रभावती देवी, अनिता देवी, धनराजो देवी, कुंती देवी, लक्ष्मीणा देवी, फुलमति देवी, मराछो देवी आदि ने पुलिस से मांग किया है कि उक्त दोनों भाईयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसको लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए नरकटियागंज-बेतिया मार्ग कर दिया. इसको लेकर दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई. करीब आधे घंटे बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर महिलाओं ने जाम समाप्त किया.
पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन का इंतजार
शराब बिक्री को लेकर नरकटियागंज-बेतिया मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने के बाद भी पुलिस को इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई के लिए आवेदन का इंतजार है. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सड़क जाम को हटा दिया गया है. दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर सड़क जाम हुआ था. प्रदर्शन कर रही महिलाओं से आवेदन देने की बात कही गयी है. अगर वे चंदन उपाध्याय के विरुद्ध में आवेदन देती है तो कार्रवाई की जाएगी.
मामला संज्ञान में आया है. एसडीपीओ को मामले की जांच दे दी गयी है. इसके अलावे निष्पक्ष जांच के लिए नरकटियागंज एसडीएम व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी से जांच के लिए अनुरोध किया जायेगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
विनय कुमार, एसपी, बेतिया
गांव में शराब बेचने का आरोप लगा कर पुलिस के खिलाफ की जम कर नारेबाजी, बोलीं कारोबारियों में पुलिस का नहीं है खौफ
आक्रोशित महिलाओं ने गांव में शराब पीने व बेचने की बात बता आधे घंटे तक सड़क पर बैठी रहीं
थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर शांत कराया मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement