बहादुरपुर : लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल पुल के पास बुधवार की दोपहर वाहन की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. वहीं, उसके साथ जा रही 12 वर्षीय पोती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मृत महिला की पहचान ओझौल गांव निवासी स्व. जयनंदन
Advertisement
वाहन की ठोकर से दादी की मौत, पोती जख्मी
बहादुरपुर : लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल पुल के पास बुधवार की दोपहर वाहन की ठोकर से महिला की मौत हो गयी. वहीं, उसके साथ जा रही 12 वर्षीय पोती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस व प्रखंड प्रशासन […]
वाहन की ठोकर
मिश्र की पत्नी शुभकला देवी (55) के रूप में हुई. वहीं, उनके साथ जा रही पोती सुरुचि कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोग आनन-फानन में जख्मी सुरुचि को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. बीडीओ ने मृतक के परिजन को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया. वहीं, मुखिया चुनचुन देवी ने कबीर अंत्येष्टि मद से परिजन को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर शुभकला देवी पोती के साथ डेरा से घर जा रही थी. इसी बीच समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक चालक भागने में सफल हो गया. इधर, मनोज कुमार सिंह, दुर्गानंद मिश्र, ललित कुमार झा, रामानुज पासवान, कुमारजी, मुखिया पति लक्ष्मण राय आदि दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ओझौल गांव के समीप मोड़ पर प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. कारण यहां आए दिन दुर्घटना होती है.
ओझौल पुल के पास हुआ हादसा
आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर लहेरियासराय पथ किया जाम
घायल पोती को डीएमसीएच
में कराया गया भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement