19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार-टेंपो की टक्कर में एक की मौत, 10 यात्री घायल

हादसा. बेतिया-मोतिहारी रोड के मछली लोक के समीप हुई घटना, बेटे संग कार से इलाज कराने आ रहा था बेतिया बेतिया : एनएच 28 बी बेतिया-मोतिहारी मेन रोड के मछली लोक के समीप मंगलवार की सुबह एक कार व टेम्पो की जोरदार टक्कर हो गई. इससे कार सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि […]

हादसा. बेतिया-मोतिहारी रोड के मछली लोक के समीप हुई घटना, बेटे संग कार से इलाज कराने आ रहा था बेतिया

बेतिया : एनएच 28 बी बेतिया-मोतिहारी मेन रोड के मछली लोक के समीप मंगलवार की सुबह एक कार व टेम्पो की जोरदार टक्कर हो गई. इससे कार सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि कार चला रहा उसका बेटा व टेम्पो में सवार एक ही कुनबे के कुल दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कई यात्री गाड़ी के नीचे दबे रहे. सूचना के करीब आधे घंटे देर से पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमजेके सदर हॉस्पिटल भेजवाया. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
दुर्घटना सुबह के करीब साढ़े दस बजे की है. मोतिहारी जिले के हरसिद्धी थाने के कोबया गांव के सत्येंद्र कुमार अपने 60 वर्षीय पिता काशी प्रसाद का इलाज कराने बेतिया आ रहे थे. सत्येंद्र कार चला रहे थे और इनके पिता काशी कार में सवार थे. कार अभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के समीप पहुंची ही थी कि बेतिया से श्रीपुर जा रही टेम्पो से जोरदार टक्कर हो गयी. यह भिडंत इतना जबरदस्त था कि कार व टेम्पो के परखच्चे उड़ गये. टेम्पो घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर घिसटती हुई गई
और इसमें सवार नौ यात्री बुरी तरह से जख्मी होकर इधर-उधर सड़क पर गिर गये. वहीं कार आगे से बुरी तरह पिचक गयी. इसमें सवार काशी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा इनका बेटा जख्मी होकर कार में फंसा रहा. आस-पास के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी और घायलों की मदद में जुट गये. हालांकि कार चालक समेत कई लोग गाड़ी के नीचे दबे थे, जिसे निकालने का भरसक प्रयास किया. सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद घायलों को पुलिस समेत अन्य वाहनों से एमजेके हॉस्पिटल लेकर आये. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सत्येंद्र को पटना रेफर किया गया है.
फुलस्पीड में थी कार : कार व टेम्पो में टक्कर की वजह तेज स्पीड बतायी जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, मोतिहारी की ओर से आ रही कार फुलस्पीड में थी. टेम्पो की स्पीड भी कम नहीं था.
बेतिया-मोतिहारी रोड में तीन दिनों में तीसरा हादसा, तीन मरे : बेतिया-मोतिहारी रोड में बीते तीन दिनों में तीन लोगों ने जान गवां दी और करीब दर्जनभर घायल हो गये. रविवार को बेतिया-मोतिहारी रोड के नानोसती चौक के समीप पिकअप व बाइक की टक्कर में बाइक चालक जावेद अख्तर की मौत हो गई. दूसरे दिन सोमवार को ठसेसरी चौक के समीप ट्रक व बाइक की ठोकर में बाइक सवार मनोज महतो की मौत हो गई. तीसरे दिन मंगलवार को कार व टेम्पो की टक्कर में एक की मौत व दस घायल हो गये.
बहनोई के निधन की सूचना पर टेंपो से जा रहा था तिलक का परिवार
कार व टेम्पो की टक्कर में टेम्पो सवार जो नौ यात्री घायल हुए है, वह सभी एक ही परिवार से जुड़े हुए सदस्य हैं. जो बहनोई के निधन की सूचना पर उनके घर चनपटिया के कुमारबाग से टेम्पो रिजर्व कर मझौलिया के श्रीपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कार व टेम्पो की टक्कर हो गई. टेम्पो सवाल घायलों में कुमारबाग के तिलक साह (48), इनकी पत्नी उर्मिला देवी (45), भाभी पानमती देवी (65), भाई करीमन साह (45), इसकी पत्नी रंभा देवी (42), रिश्तेदार शनिचरी थाना के मिश्रौली निवासी रामबाबू साह (52), इनकी पत्नी शांति देवी (48), सोनू कुमार (35) व टेम्पो चालक मिश्रौली का संत साह (25) शामिल है. जिनका इलाज एमजेके सदर हॉस्पिटल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें