19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात 12 बजे से बुधवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, पड़ सकता है असर 12 बजे से पहले फुल करवा लें ईंधन आफत एक बेतिया : गाड़ी से कहीं घूमने जाने का प्लान है या फिर ड्यूटी व अन्यत्र जाने की जरूरत. तो मंगलवार की रात 12 बजे से पहले अपनी […]

पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, पड़ सकता है असर

12 बजे से पहले फुल करवा लें ईंधन
आफत एक
बेतिया : गाड़ी से कहीं घूमने जाने का प्लान है या फिर ड्यूटी व अन्यत्र जाने की जरूरत. तो मंगलवार की रात 12 बजे से पहले अपनी गाड़ी में पर्याप्त ईंधन डलवा लें, नहीं तो परेशानी आ सकता है. कारण कि अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, पटना के तत्वाधान में 11 जुलाई की मध्यरात्रि से 12 जुलाई की मध्य रात्रि तक लंबित मांगो के समर्थन में प चम्पारण जिले के सभी पेट्रोल पम्पो पर डीजल, पेट्रोल, मोबिल आदि कि बिक्री बंद रहेगी.
इसकी जानकारी देते हुए प़ चंपारण पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर संगठन ने प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के बिक्री मूल्य में बदलाव, प्रस्तावित पेट्रोलियम पदार्थों कि होम डिलीवरी, डीलर मार्जिन पर अपना असंतोष जाहिर किया है . उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के बिक्री मूल्य में बदलाव को डीलरो एवं डीलर संगठनों को विश्वास में लिए बिना लागु कर दिया गया. प्रतिदिन बिक्री मूल्य में बदलाव से छोटे व ग्रामीण डीलरो का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है . एक टैंकर डीजल बेचने में 1 सप्ताह का समय लगता है, इस दौरान 7 बार दाम घटेंगे और बढ़ेंगे. इस सिस्टम के लागु होने से 15 दिनों में औसतन प्रति डीलर को 1 लाख का नुक्सान हो चुका है.
डीलर संगठनो का मानना है के जब तक सभी पेट्रोल पम्पो का पूर्ण रूप से अटोमेशन नहीं होता है तबतक इसको लागु नहीं किया जाना चाहिए . अगर तेल वितरण कंपनिया और पेट्रोलियम मंत्रालय डीलरो कि मांगो पर तत्काल ध्यान नहीं देती है तो विरोध के तीसरे चरण में सभी डीलर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जायेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें