बेतिया : केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों से सफाई कर्मचारियों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जहां केन्द्रीय कर्मियों को सतावां वेतमनान मिल रहा है. वहीं बेतिया नगर परिषद के कर्मचारियों को पंचम व छठा वेतनमान तक नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर सफाई कर्मचारी 18 जुलाई से हड़ताल पर जायेंगे.
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर में सफाई को लेकर मुसीबतें बढ़ जायेगी. हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को सागर पोखरा शिवमंदिर परिसर में संजय यादव के अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में पंचम व छठा वेतनमान लागू नहीं करने पर रोष जताया गया. साथ ही सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर नगर परिषद प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है,तो सफाई कर्मचारी 18 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे व उग्र आंदोलन करेंगे. हड़ताल के लिए नगर परिषद प्रशासन ही जिम्मेवार होगा. बैठक मं संघ के सचिव रविन्द्र रवि, हरेन्द्र राउत, आशा देवी, लक्ष्मण राउत, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे.