बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में आया उछाल
Advertisement
आलू समेत हरी सब्जियां महंगी बारिश की मार, सब्जियों के बढ़ने लगे भाव बाजार
बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में आया उछाल एक बार फिर बिगड़ेगा मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बेतिया : होटल, रेस्त्रां में नाश्ता, डिनर और लंच महंगे होने के बाद अब सब्जियों ने भी आंखें तरेरनी शुरू कर दी हैं. मौसमी सब्जियों के भाव बढ़े हैं. इनपर इंद्रदेव ने अपनी ‘जीएसटी’ लगा दी है. […]
एक बार फिर बिगड़ेगा मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट
बेतिया : होटल, रेस्त्रां में नाश्ता, डिनर और लंच महंगे होने के बाद अब सब्जियों ने भी आंखें तरेरनी शुरू कर दी हैं. मौसमी सब्जियों के भाव बढ़े हैं. इनपर इंद्रदेव ने अपनी ‘जीएसटी’ लगा दी है. यानि की बारिश की मार सब्जियों पर पड़ी है. नतीजा कुछ सब्जियों में दाम में इजाफा हुआ है. जबकि कुछ सब्जियों के दाम घटे भी है. जबकि कुछ सब्जियों में दाम अभी यथावत है. हालांकि स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से आने वाले दिनों में मौसमी व हरी सब्जियों में दाम और बढ़ेंगे.
मीना बाजार के सब्जी विक्रेता बबलू मियां ने बताया कि हरी सब्जियों का कोई तय रेट नहीं होता है. इनके रेट में हर रोज उतार-चढ़ाव लगा रहता है. थोक मंडी में जिस सब्जी की आवक ज्यादा हो जाती है, वह फुटकर में भी सस्ते दाम पर मिलता है. हालांकि बारिश की वजह से कुछ सब्जियों की आवक कम होने लगी है, ऐसे में इनका रेट चढ़ना लाजिमी है. ब्बलू की माने तो अभी कोई खास असर सब्जियों के भाव पर नहीं पड़ा है, लेकिन जिस तरह से रूक रूक कर बारिश हो रही है.
ऐसे में एक से दो दिन में सब्जी और महंगे होंगे. वहीं इधर, तीन लालटेन चौक के सब्जी व्यवसायी मुकेश राम ने बताया कि सब्जी का दाम पूरे बाजार में अलग-अलग है. हर जगह एक से दो रुपये रेट में अंतर हैं. फिलहाल सब्जियों के दाम बढ़ने से एक बार फिर मध्यमवर्गीय परिवार का बजट बिगड़ता दिख रहा है. प्याज के दाम यथावत है तो आलू के भाव में प्रति किलो दो रुपये की तेजी आ गयी है. परवल, घेवड़ा के दाम भी बढ़े हैं.
आम से भी महंगा टमाटर, " 50 किलो
बारिश की फुहारें क्या पड़ी टमाटर के भाव आम और अनार को भी पीछे छोड़ दिया. जून में जो टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. टमाटर के भाव बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि टमाटर के भाव बढ़ने का कारण बारिश के कारण फसल खराब होना मान रहे हैं.
सब्जी का दाम
सब्जी पहले भाव अब
आलू 12 14
प्याज 15 15
लौकी 24 20-25
परवल 15-25 25-30
भिंडी 15 20
टमाटर – 50
करेला 10 12
घेवड़ा 07 10-12
बोड़ी 16 24
अरूई 60 40
नोट- भाव प्रति किलो में मीना बाजार सब्जी मंडी का हैं. फुटकर विक्रेता के मुताबिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement