21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया कुड़ियाकोठी

व छावनी में अभियान गिरफ्तारी के विरोध में शराबी व कारोबारियों के समर्थकों ने की रोड़ेबाजी बेतिया : उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान तेज तक दिया है. सोमवार की रात विभाग के छापेमार दस्ते ने मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़ियाकोठी व छावनी हरिजन टोली में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शराब पीने के आरोप में […]

व छावनी में अभियान

गिरफ्तारी के विरोध में शराबी व कारोबारियों के समर्थकों ने की रोड़ेबाजी
बेतिया : उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान तेज तक दिया है. सोमवार की रात विभाग के छापेमार दस्ते ने मनुआपुल थाना क्षेत्र के कुड़ियाकोठी व छावनी हरिजन टोली में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान शराब पीने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार कर लिये गये. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी एक भी कारोबारी उत्पाद विभाग के हत्थे नहीं चढ़ सका. इसका कारण शराब के कारोबारियों व उनके समर्थकों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव किया. हालांकि उत्पाद विभाग के पदाधिकारी इस पथराव में बाल-बाल बच गये. विभागीय टीम ने धैर्य व साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार आरोपियों को साथ लेकर हमलावरों का पीछा किया. इस दौरान रात होने से मौके का लाभ उठाकर कारोबारी व पथराव करने वाले भागने में सफल हो गये.
हालांकि उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने गिरफ्तारी के विरोध को स्वीकार करते हुए बताया कि सूचना व शिकायत के आलोक में छापेमारी के लिए टीम भेजी गयी थी. लेकिन छापेमारी के दौरान पकड़ाये शराब पीने के आरोपियों को लेकर आने में टीम को मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि सभी पकड़ाये आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना के बसवरिया निवासी रेसालुद्दीन खां, चनपटिया के सिंहोरवा टोला निवासी महम्मद करीम मियां, इसी थाना के खैरवा टोला निवासी लालदेव राम, कालीबाग ओपी थाना के मिस्कार टोली निवासी मो. सफीक, सिरिसिया गोईता बारी पट्टी जीतन राम के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें