बेतिया : शहर के बसवरिया आनंद नगर मोहल्ले में एक किराना से चोरों ने 40 हजार का समान चोरी कर लिया.चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान की कुंडी तोड़कर दिया है. चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार उस समय हुआ,जब वह सुबह दुकान खोलने आया. इस बावत दुकानदार हीरालाल प्रसाद ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
चोरी की घटना के बावत किराना दुकानदार हीरालाल प्रसाद कि वह प्रतिदिन के भांति रात में दुकान बंद कर अपने आवास पर चले गये. जब वह सुबह दुकान खोलने आये,तो देखा कि दुकान का मुख्य गेट का सभी कुंडी टूटा हुआ व ताला उसी तरह से बंद है.