बेतिया : बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के जिला कमिटीकी बैठक गुरुवार को सागर पोखरा शिव मंदिर परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चौबे ने की। बैठक में शामिल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोरख लाल यादव ने कहा कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए हम सबको संगठित होना होगा.
उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को एकजुट होने का आहृवान किया. कहा कि आगामी 5 जुलाई को दस सूत्री मांगों को लेकर संगठन समाहरणालय के समक्ष धरना प्रर्दशन करेगा. अध्यक्ष ने प्रर्दशन को सफल बनाने का आहृवान किया. बैठक में तबरेज आलम, रणजीत तिवारी, मुकूल यादव, कन्हैया यादव, बुन्नीलाल कुमार, भरत कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार दूबे, मदन यादव, म़ कमरुदीन, जयनारायण यादव, बैरिष्टर यादव, मिस्वाहुदीन अंसारी अनुराधा, अंतिमा निलम आदि मौजूद थे.