27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम ने थाने में आरोपित के खिलाफ की थी शिकायत

मझौलिया के धोकरहा में एचएम व उनके परिवार पर हमले का मामला बेतिया/सरिसवा : मझौलिया की धोकराहा पंचायत में मारपीट के जिस मामले में प्रधानाध्यापिका की चचेरी सास लालझरी देवी की मौत हुई है, उस मामले में मझौलिया पुलिस की भारी लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में एक सप्ताह पहले ही थाने पर आवेदन […]

मझौलिया के धोकरहा में एचएम व उनके परिवार पर हमले का मामला

बेतिया/सरिसवा : मझौलिया की धोकराहा पंचायत में मारपीट के जिस मामले में प्रधानाध्यापिका की चचेरी सास लालझरी देवी की मौत हुई है, उस मामले में मझौलिया पुलिस की भारी लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में एक सप्ताह पहले ही थाने पर आवेदन आयी थी, लेकिन पुलिस ने उस आवेदन को दबा लिया. यूं कहे तो आरोपी सिपाही शैलेंद्र पासवान को नशे में आकर उधम मचाने की खुशी छूट दे दी. नतीजा सोमवार की घटना हुई और इसमें लालझरी देवी को अपनी जान तक गवां देनी पड़ी. पुलिस अब प्राथमिकी दर्ज कर मामले में तेजी दिखाने में जुटी है.
मारपीट के इस घटना की जिक्र करे तो आरोपी सिपाही शैलेंद्र पासवान व प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी के बीच किसी बात को लेकर न तो रंजिश थी और न ही कोई विवाद था. आरोपित सिपाही शैलेंद्र तो महज इस बात से खार खाये हुए था कि उर्मिला देवी ने एक सप्ताह पहले थाने में उसके खिलाफ शिकायत की थी कि वह नशे में ग्रामीणों को परेशान करता है. उर्मिला देवी ने गुप्त रूप से थाने पर इसकी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई होने के बजाय थाने से ही आरोपित को इसकी भनक लग गई और वह उर्मिला देवी के जान का दुश्मन बन गया. नतीजा सोमवार को जब उर्मिला देवी अपने दरवाजे पर पढ़ा रही थी, तो आरोपित सिपाही पूरी तैयारी के साथ उनके दरवाजे तक पहुंच पहले गाली-गलौज शुरू की और फिर विरोध करने पर अपने सहयोगियों के साथ पहले मारपीट की और फिर फरसे से सभी पर प्रहार कर दिया.
पुलिसिया लापरवाही यही नहीं थमी. इतना कुछ होने के बाद जब मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब भी आरोपित सिपाही को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई. जबकि ग्रामीणों ने सीधे तौर पर उसके नशे में होने और मारपीट होने की बात कही. लेकिन, मौके पर पहुंचा मझौलिया पुलिस का दारोगा पब्लिक मुवमेंट की बात कहकर बिना गिरफ्तार किये वापस लौट गया.
आरोपित को बचाने में जुटी रही पुलिस
दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
हत्यारोपी पुलिस जवान शैलेन्द्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी बर्खास्तगी को लेकर कार्रवाई शुरू की जायेगी. वहीं पीड़ितों के एक सप्ताह पूर्व मझौलिया थाने में आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का मामला भी गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
विनय कुमार, एसपी, बेतिया.
कटिहार में पोस्टेड है शैलेंद्र, हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तबातोड़ छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी पुलिस जवान शैलेन्द्र पासवान को गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया गिरफ्तार जवान कटिहार जीआरपी में तैनात है. वहीं अन्य आरोपी नकक्षेद पासवान, दीपक पासवान, राजकुमार पासवान,मनमीत कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया जायेगा.
लालझरी की लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम
बुधवार को जैसे ही प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी की चचेरी सास लालझरी की लाश धोकरहां पहुंचा. कोहराम मच गया. चित्कार व रोदन से पूरा गांव गमगीन रहा. ग्रामीण पीड़ित परिवारों को संतावना देने में लगे रहे. लेकिन चाह कर भी वे अपनी आंसू नहीं रोक पाये. महिला की हत्या पर ग्रामीणों में आक्रोश व गुस्सा साफ दिख रहा था. ग्रामीण मझौलिया पुलिस के कार्यशैली पर तरह-तरह की बात करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस एक सप्ताह पहले मामले को गंभीरता से लेती, तो शायद लालझरी को जान देकर सिपाही के विरोध की कीमत नहीं चुकानी पड़ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें