28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटीइ से फोन कर मांगी ‍दो लाख की रंगदारी

बेतिया : नरकटियागंज में पदस्थापित टीटीइ से अपराधियों ने फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगताने की धमकी दी है. इससे टीटीइ का पूरा परिवार दहशत में है. पुरुषोत्तमपुर थाने के मरजदवा निवासी टीटीइ रवींद्र प्रसाद फिलहाल बेतिया न्यू कॉलोनी मोहल्ले में रहते हैं. वह नरकटियागंज में कार्यरत […]

बेतिया : नरकटियागंज में पदस्थापित टीटीइ से अपराधियों ने फोन कर दो लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगताने की धमकी दी है. इससे टीटीइ का पूरा परिवार दहशत में है. पुरुषोत्तमपुर थाने के मरजदवा निवासी टीटीइ रवींद्र प्रसाद फिलहाल बेतिया न्यू कॉलोनी मोहल्ले में रहते हैं. वह नरकटियागंज में कार्यरत हैं.
उनके मोबाइल पर शाम छह बजे मोबाइल संख्या-7463096961 से फोन आया. फोन रिसिव करने के बाद फोन करनेवाले ने उनसे धमकी भरे लहजे में बात की. उन्होंने इसका विरोध किया, तो अपराधी ने दो लाख की रंगदारी की मांग की. रंगदारी की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.
टीटीइ पहले बेतिया जीआरपी थाने में शिकायत करने पहुंचे. वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. इधर, जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि टीटीइ की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं की गयीहै. अगर शिकायत की जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें