बेतिया : सूबे में किसान व किसानी की हालत काफी खराब है. यहां किसानी के लिए मूलभूत व्यवस्था की घोर कमी है. यहां के किसान परेशान है.
Advertisement
किसानों की समस्याओं को ले सदन में उठायें मुद्दा
बेतिया : सूबे में किसान व किसानी की हालत काफी खराब है. यहां किसानी के लिए मूलभूत व्यवस्था की घोर कमी है. यहां के किसान परेशान है. किसानों की समस्या के प्रति न तो सरकार गंभीर है, न ही सांसद व विधायक. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा […]
किसानों की समस्या के प्रति न तो सरकार गंभीर है, न ही सांसद व विधायक. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माननीय को किसान व किसानी के हित के लिए जाति-धर्म आधारित वोट की राजनीति से उपर उठाना होगा. तभी किसानों सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को बौना नहीं बनेगा. माननीय को चाहिए की किसानों के हित में वे संसद व विधान सभा में आवाज बुलंद करें. तभी सरकार बिहार के किसानों के हक में फैसला करेगी.
कर्ज से दबे किसानों की हालत भी सुदृढ़ होगी. श्री पांडेय ने कहा कि जब पंजाब जैसे उन्नत राज्य के आधारभूत सुविधाओं से युक्त किसानों का दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी की घोषणा की जा सकती है, तो बिहार जैसे कृषि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से वंचित पिछड़े राज्य के किसानों का क्यों नहीं ? जबकि कृषि क्षेत्र में पंजाब के तुलना में बिहार के किसानों को आधारभूत सुविधाओं, अपने कृषि उत्पाद बेचने के लिए सुदृढ कृषि बाजार एवं अन्य सुविधाओं का काफी अभाव है.
बिहार के लोक सभा एवं विधान सभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अपने – अपने सदन में आवाज उठानी चाहिए. कहा कि सभी का आह्वान करता हूं कि किसानों के हक के लड़ाई के लिए जाति एवं पार्टी से उपर उठकर आगे आएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement