दहशत. मसाला गोदाम में चोरी
Advertisement
चोरों ने उड़ाये 3.50 लाख रु. के सामान
दहशत. मसाला गोदाम में चोरी जीरा, धनिया, लहसुन, रिफाइन-कडुआ तेल के कार्टन के साथ गल्ले में रखे 45 हजार रुपये भी ले गये चोरों ने सेंधमारी कर दिया चोरी की घटना को अंजाम बेतिया : शहर के उत्तरवारी पोखरा मिर्जाटोली स्थित रौनक मसाला उद्योग के गोदाम से चोरों ने तीन लाख 50 हजार कीमत का […]
जीरा, धनिया, लहसुन, रिफाइन-कडुआ तेल के कार्टन के साथ गल्ले में रखे 45 हजार रुपये भी ले गये
चोरों ने सेंधमारी कर दिया चोरी
की घटना को अंजाम
बेतिया : शहर के उत्तरवारी पोखरा मिर्जाटोली स्थित रौनक मसाला उद्योग के गोदाम से चोरों ने तीन लाख 50 हजार कीमत का सामान उड़ा लिया. चोरी गये सामान में भारी मात्रा में काली मिर्च, जीरा, धनिया, लहसून, कार्टन रिफाइन व कड़ुआ तेल व गले से 45 हजार नकद शामिल है. चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने गोदाम में सेंधमारी कर दिया है. घटना सोमवार की देर रात की बतायी गयी है.
चोरी की घटना की जानकारी रौनक मसाला उद्योग के मालिक कृष्णा प्रसाद को उस समय हुई. जब मशाला उद्योग के मामलि कृष्णा अपने घर में सोये हुए थे. जब उनकी निंद करीब तीन बजे रात में खुली, तो देखा कि मोबाइल फोन गायब है. मोबाइल नहीं मिला, तो वे गोदाम फोन ढूंढ़ने पहुंचे. गोदाम में पहुंचते हीं उनके होश उड़ गये. गोदाम में सेंधमारी की गयी थी व सारा सामान बिखरा हुआ है. जब कृष्णा प्रसाद ने गोदाम में रखे सामान को की तहकीकात की, तो पाया कि चार बोरा काला मिर्च, आठ बोरा जीरा, छह बोरा धनिया, छह बोरा लहसून, 10 कार्टन रिफाइन व कडुआ तेल गायब मिला. वही ताला तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे गये 45 हजार नकद भी उड़ा लिया था. इस बाबत कृष्णा प्रसाद ने नगर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि व्यवासायी कृष्णा प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement