बेतिया : शहर के मीना बाजार से रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब लदी स्कार्पियो को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी पश्चिम करगहिया के दो सगे भाई लालबाबू प्रसाद, राजकुमार, नाजनीन चौक के नौशाद […]
बेतिया : शहर के मीना बाजार से रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब लदी स्कार्पियो को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी पश्चिम करगहिया के दो सगे भाई लालबाबू प्रसाद, राजकुमार, नाजनीन चौक के नौशाद कुरैशी व बैरिया थाने के हाट सरैया निवासी स्कार्पियो चालक शेरू आलम उर्फ अहमद आलम बताये गये हैं.
वहीं 864 लीटर शराब
मुख्य धंधेबाज इलमराम निवासी जिउत साह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी मो कासिम ने बताया कि शहर में कूरियर के माध्यम से शराब बेचने व पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, दारोगा रामविनय कुमार, मधुकर राय, जमादार रविन्द्र कुमार सिंह, दिवाकर कुमार आदि शामिल रहे.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शहर के मीना बाजार में छापेमारी की. वहां एक स्कार्पियो पर नौ बोरे में रखी विदेशी व नेपाली शराब बोतलें जब्त की गयीं. इस क्रम में पुलिस ने लालबाबू प्रसाद, राजकुमार व चालक शेरू आलम उर्फ अहमद आलम को गिरफ्तार कर लिया. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने जब मीना बाजार स्थित मुख्य कारोबारी जिउत साह के घर पर छापेमारी की, तो वहां से भारी मात्रा में शराब ज मिली. छापेमारी दल को चकमा देकर मुख्य धंधेबाज फरार हो गया. एएसपी ने बताया कि जिउत की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. शराब रखने के आरोप में उसका घर भी जब्त किया जायेगा.
शहर के मीना बाजार से एक स्काॅर्पियो से नौ बोरा शराब जब्त
जब्त विदेशी व नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार चार धंधेबाज व प्रेसवार्ता करते एएसपी मो कासिम व अन्य.