हादसा. बच्चियों के परिजनों की चीत्कार से दहल उठा गांव
Advertisement
हमनी के बच्चियन के नदिया खा गइल रे…
हादसा. बच्चियों के परिजनों की चीत्कार से दहल उठा गांव बैरिया : हमनी के बच्चियन के खा गइल रे नदिया…केहु के ना बिगड़रले रहनी.. जैसे चीत्कार से पूरा दियारा क्षेत्र गमगीन हो गया. बैरिया अंचल के गंडक नदी में डूबने से मृत बच्चियों के पास पोखरियाघाट पर उनके बिलखते परिजनों के कारुणिक क्रंदन से उपस्थित […]
बैरिया : हमनी के बच्चियन के खा गइल रे नदिया…केहु के ना बिगड़रले रहनी.. जैसे चीत्कार से पूरा दियारा क्षेत्र गमगीन हो गया.
बैरिया अंचल के गंडक नदी में डूबने से मृत बच्चियों के पास पोखरियाघाट पर उनके बिलखते परिजनों के कारुणिक क्रंदन से उपस्थित लोगों का भी कलेजा फटने लगा था. यहां उपस्थित इस समीपवर्ती क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी रो रही थीं. माहौल इस कदर गमगीन था कि सभी परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे लोग भी हिम्मत हार जा रहे थे. मृतकों में पोखरिया निवासी नंदलाल प्रसाद की 12 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी, विमल प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्री अंतिमा कुमारी तथा लौकरिया निवासी छोटेलाल प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी हैं. उनकी लाश के पास घर की महिलाएं लगातार बेहोश हो रही थीं.
इन बच्चियों के भाई-बहनें तथा दादा-दादी भी इस घटना को लेकर बेहद सदमे में दिखे. खबर पर पहुंचे इनके सगे-संबंधियों ने भी घटना को दु:खद बताया. पसीनों से सराबोर परिजनों के आंसू भी रोके नहीं रूक रहे थे. कई पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों को समझाते और बुझाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement