बेतिया : दियारा में किसान राघव राय हत्याकांड मामले में किसान के परिजन सुरेश राव ने श्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मृतक किसान के परिजन सुरेश राव के आवेदन पर रामदेव राव, राजन राव उर्फ छोटे राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी में सुरेश राव ने बताया कि 10 जून को राजदेव राव के दरबाजे पर जमीनी विवाद में समझौता कराने को लेकर पंचायत बैठी थी. इसी बीच राजदेव राव ने राजन राव उर्फ छोटे राव को निर्देश गोली मारने का आदेश दिया.
इस पर राजन ने राघव राव व उनके छोटे भाई अर्जुन राव को गोली मार दिया व घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये. उसके बाद परिजनों ने राघव व अर्जुन को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया लाये. जहां डॉक्टरों ने राघव राव को मृत्य घोषित कर दिया. जबकि अर्जुन राव की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.