चनपटिया : एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. उसका कसूर बस इतना था कि वह हमउम्र के बच्चों के साथ खेल रही थी. हत्या के बाद आरोपित पिता साक्ष्य को छिपाने की फिराक में था. तभी भनक लगने पर पुलिस ऐन वक्त पर पहुंच गयी. […]
चनपटिया : एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. उसका कसूर बस इतना था कि वह हमउम्र के बच्चों के साथ खेल रही थी. हत्या के बाद आरोपित पिता साक्ष्य को छिपाने की फिराक में था. तभी भनक लगने पर पुलिस ऐन वक्त पर पहुंच गयी. हालांकि, इस बीच मौके का फायदा उठा कर हत्यारा पिता फरार हो गया.
यह लोमहर्षक घटना सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के भीखमपुर विजबनिया गांव की है. जहां रविवार की सुबह बिरगुन प्रसाद ने अपनी सात साल की बेटी दीपा कुमारी की हत्या कुदाल से गर्दन काट कर दी. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दीपाके बच्चों के साथ खेलने से उसका पिता
कुदाल से काट
नाराज था. वह इसको लेकर बार-बार मना करता था कि उसे बच्चों के साथ नहीं खेलना है. इधर, रविवार को फिर से दीपा अपने हम उम्र के बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी उसका पिता आ धमका और बच्चों को कुदाल में लगी लकड़ी के बेट से मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद अपनी पुत्री को बच्चों के साथ खेलने से मना करने लगा और घर जाने के लिए बोला. इस क्रम में घर भेजने के लिए उसने उससे पानी मांगा. बच्ची जब घर नहीं गयी, तो उसने बच्ची की जम कर पिटायी की.
इतने भर से पिता की जी नहीं भरी, तो पास में पड़ा कुदाल उठा कर लड़की के गर्दन पर दे मारा. इससे बच्ची की गर्दन कट गयी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है. आरोपित हत्यारे पिता की तलाश शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सिरिसिया के भीखमपुर विजबनिया की घटना
लड़कों संग खेलने से नाराज पिता ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद हत्यारा पिता फरार पुलिस कर रही छापेमारी