नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के रखही गांव में भूमि विवाद को लेकर ममेरे भाई ने चाकू से गोद कर भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान जियाउल हक उर्फ शेख छोटे के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए परिजनों ने नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. जहां जियाउल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना के बावत बताया जाता है कि शेख छोटे शेख छोटे के ममेरे भाई शेख टून्ना के बीच में पहले से भूमि विवाद का मामला चल रहा था. विवाद को लेकर रविवार को गांव में एक पंचायती बुलाई गयी थी. पंचायती के दौरान ही दोनों के बीच में विवाद बढ गया. विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. इसी दौरान शेख टुन्ना एवं उसके छोटे भाई शेख अप्पू ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा. जब तक पंच कुछ समझ पाते वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. चाकू के प्रहार से शेख छोटे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने छोटे को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गंभीर स्थिति होने के कारण घायल युवक का बयान नहीं लिया जा सका है.