मां हीरो एजेंसी के दो कर्मी टैक्स का पैसा जमा करने गये थे डीटीओ कार्यालय
Advertisement
डीटीओ कार्यालय से छह लाख रुपये गायब
मां हीरो एजेंसी के दो कर्मी टैक्स का पैसा जमा करने गये थे डीटीओ कार्यालय नोटों से भरा बैग गायब होने के बाद सकते में आया डीटीओ कार्यालय प्रशासन सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जांच में जुटी पुलिस बेतिया : समाहरणालय परिसर में स्थित जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन टैक्स की राशि जमा कराने आये […]
नोटों से भरा बैग गायब होने के बाद सकते में आया डीटीओ कार्यालय प्रशासन
सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेतिया : समाहरणालय परिसर में स्थित जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन टैक्स की राशि जमा कराने आये हीरो बाइक डीलर प्वाइंट के कर्मी का पैसों से भरा बैग गायब हो गया है. बैग में 6 लाख की राशि होने की बात बतायी गयी है.
घटना गुरुवार को दोपहर करीब सवा बारह की बतायी जा रही है. पैसों से भरा बैग गायब होने के बाद परिवहन कार्यालय सकते में है. पैसा से भरा बैग घंटों खोजा गया. लेकिन बैग नहीं मिला. उसके बाद डीटीओ कार्यालय ने नगर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते हीं प्रभारी नगर थानाध्यक्ष महम्मद जफरूद्दीन डीटीओ कार्यालय पहुंचे. मामले की जांच में जुट गये हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि डीटीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रही है. बताया जाता है कि शहर के हीरो बाइक बिक्री के प्रतिष्ठान मां हीरो से डीलर प्वांइट का कर्मी सुजीत कुमार 6 लाख रुपया लेकर परिवहन कार्यालय में टैक्स के मद में जमा कराने के लिए पहुंचा. उसके साथ उसका एजेंसी का एक अन्य कर्मी सुमित कुमार भी था. डीटीओ कार्यालय में पहुंचने के बाद सुजीत ने अपने सहयोगी सुमित को पैसों से भरा बैग दे दिया व कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया.
सहयोगी सुमित ने रुपयों से भरा बैग को परिवहन कार्यालय के बिलिंग काउंटर के सामने रखे बेंच पर रख दिया व अन्य जरूरी कागजात निकाल वह भी कर काउंटर पर चला गया. जब वह वापस आया,तो देखा कि पैसे से भरा बैग गायब है. उसके बाद उसने डीटीओ कार्यालय के कर्मी व अपने सहयोगी को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement