19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में नंबर बढ़ाना है तो खाता में भेजो राशि

छात्रों को फोन पर बरगला कर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय नंबर बढ़ाने के गोरखधंधेबाजों के नेटवर्क के निशाने पर है चंपारण बेतिया : यदि मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर नंबर चाहते हो तो बताये गये खाते में राशि भेजो. नंबर बढ़ा दी जायेगी. यह कहना था छात्रों को फोन पर बरगलाकर ठगी करने वाले गिरोह […]

छात्रों को फोन पर बरगला कर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय

नंबर बढ़ाने के गोरखधंधेबाजों के नेटवर्क के निशाने पर है चंपारण
बेतिया : यदि मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर नंबर चाहते हो तो बताये गये खाते में राशि भेजो. नंबर बढ़ा दी जायेगी. यह कहना था छात्रों को फोन पर बरगलाकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य का. इसका खुलासा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल एक छात्र ने किया है.
भले ही इंटर की परीक्षा के परिणाम आने के बाद राज्य में हायतौबा मची हुई है. कार्रवाईयां भी शुरू हैं
और रोज ब रोज नये खुलासे भी हो रहे हैं. लेकिन अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की गयी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने बाकी हैं और छात्रों को साइबर अपराधियों की ओर से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल छात्रों को फोन कर उन्हें नंबर बढ़ाने के लिए खाते में राशि जमा कराने की बात कही जाने लगी है.
प्रभातखबर कार्यालय में पहुंचे शुभम कुमार ने बताया कि वह एवं उसका दोस्त आयुष राज ने राज इंटर कालेज से इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी है. विगत 3 जून को दिन के करीब 10 बजकर 21 मिनट पर उसके मोबाईल नंबर 8083384595 पर 9570324935 से फोन आया. जिसपर किसी रंजीत सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि वह बोर्ड ऑफिस में काम करता है. उसे अच्छे नंबर पाने हैं तो खाता नंबर 36323927443 में तीन हजार रुपये डाल दो.
उसने उक्त छात्र का पूरा डिटेल भी फोन पर बता डाला. शुभम और आयुष राज ने बताया कि खाता नंबर का डिटेल लेने पर यह ज्ञात हुआ है कि यह खाता किसी रंजीत सिंह पिता मनोज सिंह अस्थांवा जिला नालंदा के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक में है. इधर कई लोगों ने आशंका जतायी है कि इस तरह के गोरखधंधे में शामिल गिरोह के निशाने पर पश्चिम चंपारण के छात्र भी आ गये हैं.
किसी एक छात्र ने इसका खुलासा किया है. जबकि गिरोह के सदस्य इसी तरह अन्य छात्रों से भी संपर्क कर चुके होंगे या कर रहे होंगे. कई प्रबुद्धजनों ने इस मामले की पड़ताल कराने की मांग सरकार और प्रशासन के सक्षम पदाधिकारियों से की है. साथ ही जिले के छात्रों से अपील भी कि है कि वे ऐसे किसी भी मोबाइल पर फोन करने वाले के झांसे में नहीं आयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें