नगर परिषद के वर्षों से गुम हुए दर्जनों जरूरी अभिलेख मिले
Advertisement
नप ने पुराने अभिलेखों को खोजना किया शुरू
नगर परिषद के वर्षों से गुम हुए दर्जनों जरूरी अभिलेख मिले पुराने अभिलेखों को खोजने के दौरान मिली ब्रिटिश कालीन घड़ी बेतिया : नगर परिषद प्रशासन मंगलवार के पूरे दिन वर्षों से गुम पुराने अभिलेखों को खोजता रहा. इस दौरान वर्षों से बंद पड़े अलमीराओं को खोलकर अभिलेखों को खोजने में पदाधिकारी से लेकर नगर […]
पुराने अभिलेखों को खोजने के दौरान मिली ब्रिटिश कालीन घड़ी
बेतिया : नगर परिषद प्रशासन मंगलवार के पूरे दिन वर्षों से गुम पुराने अभिलेखों को खोजता रहा. इस दौरान वर्षों से बंद पड़े अलमीराओं को खोलकर अभिलेखों को खोजने में पदाधिकारी से लेकर नगर परिषद के कर्मी लगे रहे. अभिलेखों को खंगालने के दौरान वर्षों से गुम दर्जनों जरूरी अभिलेख मिला.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने बताया कि कई जरूरी अभिलेख मिले है. जिसमें स्थापना संबंधी अभिलेख, पूर्व में आवंटित हुए दुकान संबंधी अभिलेख, सरकारी अनुदानों का अभिलेख, टांगा स्टैंड के डाक संबंधित कई जरूरी अभिलेख शामिल है. इसके अलावे बिट्रिशकालीन एक घड़ी भी मिली है.
इओ ने बताया कि नगर परिषद के संपत्ति से जुड़ी अन्य जरूरी अभिलेखों को भी खोजा जा रहा है. उन्होने बताया कि पुराने जरूरी अभिलेखों के मिलने से कई तथ्य भी सामने आयेंगे. इस दौरान सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, मणिशंकर, जेई सुजय सुमन, प्रधान सहायक मोजमिल, टैक्स दारोगा रमण कुमार, नप कर्मी संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement