घर-घर जाएंगे बीएलओ, पूरे एक
Advertisement
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान
घर-घर जाएंगे बीएलओ, पूरे एक माह तक चलेगा यह अभियान मोतिहारी : 18 से 19 वर्ष आयु समूह के युवाओं को पंजीकृत करने व उनका नाम मतदाता सूची जोड़ने के लिए जिले में विशेष अभियान चलेगा. घर-घर बीएलओ जाएंगे और अपंजीकृत आवेदकों का आवेदन लेंगे. इस बाबत प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और […]
माह तक चलेगा यह अभियान
मोतिहारी : 18 से 19 वर्ष आयु समूह के युवाओं को पंजीकृत करने व उनका नाम मतदाता सूची जोड़ने के लिए जिले में विशेष अभियान चलेगा. घर-घर बीएलओ जाएंगे और अपंजीकृत आवेदकों का आवेदन लेंगे. इस बाबत प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है. प्रेसवार्ता में गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के ओएसडी अजय कुमार तिवारी व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका दास ने संयुक्त रूप से बताया कि यह अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा.
बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे और प्रारूप-6 में अपंजीकृत आवेदकों का आवेदन प्राप्त करेंगे. बताया कि आठ जुलाई व 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस मनाया जायेगा, जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सेवा देंगे और युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
मृत निर्वाचकों का हटेगा नाम : इस दौरान मृत निर्वाचकों की पहचान की जायेगी और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया की जायेगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुकूल मतदाता सूची को बेहतर बनाने की पहल की जा रही है. मृत निर्वाचकों की पहचान के लिए पंजीकृत मृत्यु पर मृत्यु रजिस्टार से डाटा बीएलओ संग्रहित करेंगे व उनके पड़ोसियों/संबंधियों प्रारूप-7 पर बीएलओ के माध्यम से विलोपन करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. नागरिकों की सेवा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन सेवा निर्वाचन आयोग ने शुरू की है. जिला स्तर पर कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है जिसका नंबर-06252-230950 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement