रक्सौल : स्थानीय थाना कांड संख्या 99/17 के मामले में आरोपियों की गिरफ़तारी की मांग करते हुए मृतक किसन कुमार के पिता इनरमन यादव ने डीएसपी को आवेदन देकर पहल की मांग की है. श्री यादव ने डीएसपी को आवेदन देकर बताया है कि मेरा पुत्र किसन कुमार लक्ष्मीपुर स्थित गणपति लौरी ट्रांसपोर्ट में काम करता था.
8 अप्रैल 2017 को एक सोची समझी साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी. 9 अप्रैल 2017 की सुबह मुझे इसकी जानकारी हुई. पुत्र की हत्या की खबर सुनकर मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. आनन-फानन में मैने थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी. मुकदमा होने के बाद मुझे जानकारी हुई कि मेरे पुत्र किशन का प्रेम संबंध ट्रांसपोर्ट मालिक के परिवार में हो गया था. इसी को लेकर साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या यादो लाल साह, गोपाल प्रसाद गुप्ता व मोतिलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से की.
पीड़ित श्री यादव ने इस मामले में चारो अप्राथमिक अभियुक्तों को इस मुकदमा में अभियुक्त बनाते हुए मोबाइल सीडीआर के आधार पर चिन्हित कर उन्हें अभियुक्त बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.