19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर कैफे पर उमड़ी भीड़

मोतिहारी : गर्मी से मुरझाये चेहरे को बारिश ने थोड़ी राहत दी थी पर मंगलवार को जारी इंटर के रिजल्ट ने छात्रों के चेहरे को फिर से मुरझा दिया. कारण कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस वर्ष के इंटर के परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्रों को निराशा हाथ लगी है. चेहरे पर मुस्कान […]

मोतिहारी : गर्मी से मुरझाये चेहरे को बारिश ने थोड़ी राहत दी थी पर मंगलवार को जारी इंटर के रिजल्ट ने छात्रों के चेहरे को फिर से मुरझा दिया. कारण कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इस वर्ष के इंटर के परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्रों को निराशा हाथ लगी है.

चेहरे पर मुस्कान लिये शहर के विभिन्न साइबर कैफे में पहुंचने वाले छात्र परीक्षा परिणाम के बाद अधिकांश छात्र उदास चेहरे के साथ निकलते देखे गये. बलुआ गोलंबर स्थित गूगल प्लस साइबर कैफे के संचालक मनोज कुमारा ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का रिजल्ट काफी खराब आया है.

10-12 परिणाम देखने के बाद एक या दो छात्र फर्स्ट डिविजन आया. वहीं अधिकांश छात्र भौतिकी व केमेस्ट्री विषय में फेल है. यही स्थिति शहर के अधिकांश साइबर कैफे में रही. इस असंतोषजनकि परिणाम के लिए छात्र सरकार व विभाग को कोसते नजर आये. छात्रों का कहना था कि इतना कम समय में कॉपी सही ढ़ंग से नहीं जांचा गया है.

बता दें कि वित्त रहित शिक्षकों के हड़ताल व मूल्यांकन बहिष्कार के कारण निर्धारित समय से करीब एक माह बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था. रक्सौल. मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर का वार्षिक परीक्षाफल जारी किया. जिसको लेकर छात्रों के अंदर उत्सुकता का माहौल देखा गया.

परीक्षा परिणाम जारी होने के लिए 11 बजे का समय निर्धारण किया गया था. इससे पूर्व ही छात्र साइबर में जमे हुये थे. हालांकि इंटर कॉमर्स और विज्ञान का परिणाम पहले आया. दोपहर के करीब 1:45 बजे से इंटर आर्ट्स का परिणाम आना शुरू हुआ. इस बार रिजल्ट का प्रतिशत कम रहने के कारण कई छात्र फेल हुए हैं, जिनके चेहरे पर निराशा देखी जा रही थी. शहर के मेन रोड, रामजानकी मंदिर रोड, आश्रम रोड स्थित साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा परिणाम जानने के लिए देखी गयी. इन सब के बीच परीक्षा परिणाम से कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें