सिविल सर्जन ने प्रस्ताव देने का दिया निर्देश
Advertisement
1815 लाख रुपये से बदलेगी जिले की सूरत
सिविल सर्जन ने प्रस्ताव देने का दिया निर्देश मोतिहारी : सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले में 1815 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से उपयोगी योजनाओं का प्रस्ताव मांगा गया है. बुधवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक […]
मोतिहारी : सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले में 1815 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से उपयोगी योजनाओं का प्रस्ताव मांगा गया है. बुधवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये गये.
योजना के तहत प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 के राज्यांश व वित्तीय वर्ष 2017-18 के राज्यांश व केंद्राश की कुल राशि 1815 लाख रुपये के योजना के अनुमोदन के लिए जिला योजना पदाधिकारी ने समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा.अध्यक्ष सह जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रक्षेत्रवार लिखित योजनाओं की जानकारी ली.
प्रस्तावित योजनाओं स्वास्थ्य व कृषि की जानकारी ली.किसान सेवा केंद्र निर्माण पर असहमति जतायी.सिविल सर्जन को दो दिनों के अन्दर उपयोगी योजनाओं का प्रस्ताव योजना पदाधिकारी को देने का आदेश दिया.बैठक में आदापुर,ढाका,घोड़ासहन,बनकटवा आदि प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
इस योजना के तहत चालक सह कूक सह गार्ड सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.महिलाओं के लिए मॉडल टेलरिंग प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. साथ ही हाइस्कूलों में रनिंग वाटर सुविधा शौचालय का निर्माण इस योजना से किया जाएगा. बाजारों में शुद्ध पेयजल व शौचालय का भी निर्माण होगा.इस बाबत बैठक में आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं और लक्ष्य के अनुसार कार्य करने को कहा गया है.
समिति की बैठक में डीएम ने की गहन समीक्षा
प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना 2016-17
व 2017-18 पर चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement