19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.32 लाख केवीए ग्रिड सब स्टेशन चालू

पहाड़पुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण बुधवार को पूरा हो गया. इसकी जानकारी देते हुए सेफ्टी कंट्रोल डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ के जेनरल मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि यह पहाड़पुर-अरेराज पावर ग्रिड सब स्टेशन एक लाख बत्तीस हजार 33 केवीए की क्षमता वाली बिजली का काम पूरा कर […]

पहाड़पुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण बुधवार को पूरा हो गया. इसकी जानकारी देते हुए सेफ्टी कंट्रोल डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ के जेनरल मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि यह पहाड़पुर-अरेराज पावर ग्रिड सब स्टेशन एक लाख बत्तीस हजार 33 केवीए की क्षमता वाली बिजली का काम पूरा कर विभाग को बुधवार को सौंपते हुए चालू कर दिया गया. यह सब स्टेशन क्षेत्र के सभी पावर सब स्टेशनों को बिजली सप्लाई करेगी. कंपनी के जीएम रोहित कुमार ने बताया कि विगत 15 मई को आॅल इंडिया एनएचपीसी के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद द्वारा पावर ग्रिड सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया.

बताते चले कि पावर ग्रिड सब स्टेशन को प्रारंभिक तौर पर बिजली विभाग के एसडीओ ब्रजेश झा को जीएम रोहित कुमार, कनीय अभियंता मो. दानिश ने हरी झंडी दिखा कर ग्रिड का शुभारंभ किया. इस पावर ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने से खासकर पहाड़पुर क्षेत्र के लोगों के बीच काफी प्रसन्नता हुई है. मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, एसडीओ ब्रजेश कुमार झा, पहाड़पुर जेइ मोहम्मद दानिश, लाइन मैन श्रीकांत दूबे, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह उर्फ निकू सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें