पंचायत समिति को प्रथम किस्त की भेजी गयी राशि
Advertisement
प्रखंडों को चार करोड़ नौ लाख की राशि आवंटित
पंचायत समिति को प्रथम किस्त की भेजी गयी राशि मोतिहारी : पंचायत समिति के पंचम वित्त आयोग की पहली किस्त की राशि प्रखंडों भेज दी गयी है. जिप प्रशासनिक स्तर से जिले के 22 प्रखंडों को कूल चार करोड़ 9 लाख 40 हजार तीन सौ 98 रुपये का आवंटन किया गया है. इसकी जानकारी देते […]
मोतिहारी : पंचायत समिति के पंचम वित्त आयोग की पहली किस्त की राशि प्रखंडों भेज दी गयी है. जिप प्रशासनिक स्तर से जिले के 22 प्रखंडों को कूल चार करोड़ 9 लाख 40 हजार तीन सौ 98 रुपये का आवंटन किया
गया है.
इसकी जानकारी देते हुए जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने बताया कि रक्सौल प्रखंड को 18 लाख 57 हजार,चकिया 20 लाख 38 हजार, बंजरिया 17 लाख 92 हजार,मोतिहारी 23 लाख 48 हजार,कोटवा 18 लाख 45 हजार,घोड़ासहन 19 लाख सात हजार,पहाड़पुर 19 लाख 86 हजार,हरसिद्धि 23 लाख 59 हजार,पकड़ीदयाल 13 लाख 68 हजार,अरेराज 14 लाख 43 हजार,छौड़ादानों 18 लाख 85 हजार,फेनहरा 9 लाख 91 हजार,पीपराकोठी 9 लाख 48 हजार,मधुबन 17 लाख 78 हजार,आदापुर 22 लाख 16 हजार,केसरिया 18 लाख 88 हजार,तुरकौलिया 19 लाख 53 हजार,तेतरिया 12 लाख 65 हजार,कल्याणपुर 27 लाख 67 हजार,संग्रामपुर 15 लाख 56 हजार,
चिरैया 29 लाख दो हजार व पताही प्रखंड को 18 लाख 38 हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी है. वही सुगौली,रामगढवा,मेहसी,ढाका व बनकटवा सहित पांच प्रखंडों से पंचायत समिति के पंचम वित्त आयोग का खाता संख्या अप्राप्त होने के कारण राशि नहीं भेजी जा सकी है. जिप अध्यक्ष ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान के लिए सभी बीडीओ से बैंक खाता की विवरणी की मांग की गयी थी. लेकिन विवरणी उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मानदेय राशि हस्तानांतरण में विलंब हुई है. हालांकि बंजरिया एवं मधुबन से जनप्रतिनिधियों की विवरणी प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement